कॉमेडी की दुनिया की रानी भारती सिंह (Bharti Singh) इस समय अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उनका अपने पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) संग एक मजेदार वीडियो जमकर वायलर हो रहा है। इस वायरल वीडियो में भारती ‘पुष्पा’ फिल्म के हीरो अल्लु अर्जुन के स्टाइल में कहती हैं “मैं पुष्पाराज, बच्चा हो जाए लेकिन मैं रुकेगा नहीं।”
भरती के बाद हर्ष भी इसी स्टाइल कहते हैं “मैं रुकेगा नहीं। अगले साल मैं एक और बच्चा देगा।” यह बात सुन भरती भी दंग रह जाती है और हर्ष को हैरतभरी नजरों से देखती रहती हैं। बताते चलें कि भारती सिंह इस साल अप्रैल माह तक बच्चे को जन्म दे सकती हैं।
गर्भवती होने के बावजूद भारती सिंह (Bharti Singh) खूब काम कर रही हैं। इन दिनों वे ‘हुनरबाज’ शो को होस्ट कर रही हैं। शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि हर्ष लिंबाचिया मिथुन चक्रवर्ती से बोलते हैं कि “हर रियलिटी शो में मुझे ताने मारे, कब हो रहा है? शादी को 4 साल होने को आए? दादा ने भी एक एपिसोड में मुझे ताना मार था। यह बात मुझे चुभी और गुस्सा आया।”
हर्ष की ये बात सुन भारती बीच में आती है और कहती हैं “वह सारा गुस्सा इसने मुझ पर उतार। अपना हुनर दिखा दिया।” भारती की ये बात सुन मिथुन जोर से हंसते हुए उन्हें मुबारकबाद देते हैं। फिर मिथुन मजाक में भारती से कहते हैं कि जब मैंने हर्ष की शक्ल देखी थी तो लगा नहीं था कि इससे हो पाएगा। ये सुन हर कोई हंसने लगता है।