चौका सकता है आपको भारती का ये ट्रांसफॉर्मेशन, इन तस्वीरों को देख हैरान रह गए फैन्स

भारतीय हास्य धारावाहिकों की दुनिया में भारती सिंह का नाम कौन नहीं जानता. अपने मजेदार जोक्स और अपने कॉमिक टाइमिंग के के बलबूते वो किसी भी दर्शक को गुदगुदा देने में समर्थ हैं. टीवी शो की दुनिया में कॉमेडी के सुपरहिट शो “द कपिल शर्मा शो” को सभी देखते हैं. उसमें भी भारती सिंह किरदार है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. अपने जाने माने किरदार लल्ली के लिए भारती सिंह को सबसे अधिक जाना जाता है. बहुमुखी प्रतिभा की धनी भारती सिंह ना सिर्फ कॉमेडी में बल्कि डांस और डेयरिंग में भी कमाल की है.



भारती सिंह काफी दिनों तक अपने हैवी वेट की वजह से भी सुर्ख़ियों में रही. हालांकि उन्होंने अपने बढ़े हुए वजन को कभी भी अपने करियर के आड़े नहीं आने दिया. मगर उन्होंने इससे छुटकारा पाने के लिए भी जी-तोड़ मेहनत की है. घंटो जिम में पसीने बहाने के बाद, महीनों लगातार एक डाइट फॉलो करने के बाद भारती ने एक जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन दर्ज किया है. पहले की भारती और अब की भारती में फर्क साफ़ नजर आता है. और यह फर्क उनके कठिन परिश्रम और महीनों के वर्कआउट का कमाल है. अब भारती काफी सुडौल हो गयी है.



आपको बता दे कि कभी भारती क्विंटल भर की इंसान हुआ करती थी. उनका वजन सौ किलों से भी ज्यादा था. हालाँकि उनका कद कम है और उनके इतने विशाल वजन के कारण वो दिखने में काफी मोती लगती थी. लोगो उनके वजन का मजाक भी उड़ाते थे. हालाँकि भारती कभी इससे हतोत्साहित नहीं होती थी. उन्होने अपने वजन को कम करने के लिए खूब मेहनत की है और अब वह पहले की तुलना में काफी फिट हो गयी है. पहले भारती का वजन 106 किलो था. एक सामान्य इंसान की नजर से देखे तो यह वजन काफी ज्यादा है.



भारती भी कहीं न कहीं अपने बढ़े हुए वजन से काफी परेशान थी और इसको कम करने के तमाम उपाय कर रही थी. ऐसे में उन्होंने सारे प्रयास किये, नियमित कोशिशें की और अब उन्होंने अपने शरीर को सुडौल बना लिया है. हाल ही में भारती की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली, जिसमें वह काफी फिट नजर आ रही है. भारती ने कुछ ही दिनों में अपने कठोर परिश्रम की बदौलत 15 किलो वजन कम कर लिया है. अब भारती का शरीर काफी आकर्षक और गठा हुआ नजर आता है. भारती अब 91 किलोग्राम की है. हालाँकि वो आगे भी इसे कम करने के लिए प्रयास जारी रखे हुए है.



सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में भारती का जो शानदार ट्रांसफॉर्मेशन नजर आ रहा है, उसे देखकर उनके फैन्स काफी खुश है. कई लोग तो भारती से उनके डाइट भी पूछ रहे हैं. भारती देखते ही देखते फिटनेस के मामले में फैन्स की प्रेरणा बन गयी है. लोग उनसे उनके ट्रांसफॉर्मेशन का राज जानना चाह रहे हैं.