कॉमेडियन भारती सिंह 3 अप्रैल को मां बनी। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। उनके मां बनते ही लोगों ने उन्हें बधाई संदेश देना शुरू कर दिए। भारती अब बच्चे को लेकर हॉस्पिटल से घर भी आ चुकी है। हालांकि उन्होंने अभी तक बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है। भारती आज अपने मां बनने के सुख का भले आनंद ले रही है, लेकिन उनकी एक ख्वाहिश आज भी अधूरी रह गई है। शायद उन्हें इसका पछतावा भी हो रहा है।
बेटी चाहती थी भारती, हो गया बेटा
दरअसल भारती को एक बेटा नहीं बल्कि बेटी चाहिए थी। इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। जब वह प्रेग्नेंट थी तो एक पैपराजी ने उन्हें रास्ते में रोक पूछा था कि ‘उन्हें बेटी चाहिए या बेटा?’ इस पर भारती ने कहा था ‘मुझे बेटी चाहिए। वह भी मेरे जैसी मेहनती होनी चाहिए। आपके जैसा लड़का नहीं जो एक लड़की को रोककर इंटरव्यू ले रहा है।”
गिनाए बेटी होने के फायदे
इसके बाद भारती ने बेटी होने के कई फायदे गिनाए थे। उन्होंने कहा था “बेटी को बोलूँगी कि शूट खत्म होने वाली है। घर आ रही हूँ। चाय बना दो। तो वह चाय बनाकर रखेगी। बेटे को फोन करूंगी तो वह बोलेगा मैं अभी क्रिकेट खेल रहा हूँ। बेटियाँ बेस्ट होती है। मुझे तो वही चाहिए।”

वैसे भारती ने एक vlog में कहा था कि उन्हें बस एक ही अच्छा चाहिए। अब उन्हें बेटी की जगह बेटा हो गया है। ऐसे में भारती की बेटी की ख्वाहिश अधूरी रह जाएगी। हालांकि यदि भारती दूसरा बच्चा करती हैं तो शायद उनकी बेटी होने की इच्छा पूरी भी हो जाए।
देखें वीडियो