जुगाड़ हो तो ऐसी, कार को ही बना दिया हेलीकॉप्टर, सिर्फ इतने से पैसे लगे, देखें Photos

भारत में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है। जुगाड़ यहां के लोगों को पैदा होते से ही मिल जाती है। वे इसमें माहिर होते हैं। तभी तो आए दिन हमे नई और अनोखी जुगाड़ देखने को मिलती है। अब बिहार के खगड़िया की यह घटना ही ले लीजिए। यहां दिवाकर कुमार नाम के एक शख्स ने जुगाड़ बैठाकर कार को हेलीकॉप्टर में बदल दिया। इसमें उनका खर्चा भी बहुत कम आया।



हेलीकॉप्टर में बैठने का सपना हर कोई देखता है। कुछ तो ये भी सोचते हैं कि काश उनके पास अपना खुद का हेलीकॉप्टर होता। लेकिन इसमें बैठना या इसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है। ऐसे में बिहार के दिवाकर कुमार ने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाकर कार को ही हेलीकॉप्टर बना दिया।



दिवाकर कुमार बताते हैं कि उन्हें कार को हेलीकॉप्टर में मॉडिफाई करने की प्रेरणा यूट्यूब से मिली। यहां उन्होंने एक वीडियो देखा था। बस इसी से प्रेरित होकर उन्होंने काम शूर कर दिया। शुरुआत में थोड़ी कठिनाई आई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। इस जुगाड़ में उनके 3.5 लाख रुपए खर्च हुए। जो कि एक अच्छी डील रही।



बता दें कि ये हेलीकॉप्टर जैसी दिखने वाली कार उड़ती नहीं है। हालांकि ये जमीन पर चल सकती है। जब ये बाजार में निकलती है तो सभी की नजरें इसी पर होती है। जब दिवाकर से पूछा गया कि वह इस हेलीकॉप्टर रूपी कार का क्या करेंगे तो उन्होंने कहा कि शादी समारोहों में बुकिंग के लिए इस्तेमाल करूंगा।



हम लोग तो सपने में भी कार को एक हेलीकॉप्टर में मॉडिफाई करने का नहीं सोच सकते हैं। लेकिन दिवाकर कुमार ने तो ये सच में कर दिखाया। अब सोशल मीडिया पर लोगों को उनका ये अनोखा कारनामा बड़ा पसंद आ रहा है।