छत्तीसगढ़ का बीजापुर और बस्तर इलाका अपने नक्सलवाद और गोली-बारूद के धमाकों के लिए फेमस है। लेकिन हाल ही में यहां एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी में आकर्षण का केंद्र हेलीकॉप्टर से बारात लेकर आई दुल्हन रही।
बीजापुर निवासी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने हाल ही में जगदलपुर में हाट कचौरा में रहने वाले विष्णु साहू की पुत्री रेणुका से शादी रचाई। सुरेश ने रेणुका से वादा किया था कि जिस दिन हम सात फेरे लेंगे उस दिन तुम चॉपर से मेरे पास आओगी और हमारी शादी पूरा गाँव देखता रह जाएगा। शादी वाल दिन सुरेश ने ये वादा पूरा भी किया।

गांव में जब हेलीकॉप्टर उतरा तो पहले लोगों को लगा कि कोई बड़ा नेता या सेना के लोग आए हैं। लेकिन जब उसमें से लाल जोड़ा पहनी दुल्हन को देख गाँववाले दंग रह गए। दुल्हन की एक झलक पाने पूरा गाँव उमड़ पड़ा।

सुरेश महार समाज व बौद्ध महासंघ छत्तीसगढ़ के बीजापुर के जिला अध्यक्ष भी हैं। उनके समाज में दुल्हन के बारात लेकर आने का रिवाज है।

सगाई कि रस्में जगदलपुर में तो शादी की सभी रस्में बीजापुर में सम्पन्न हुई। इस शादी में करीब 3 करोड़ रुपए खर्च किए गए। अब ये शादी पूरे गाँव में चर्चा का विषय बनी हुई है।