चींटियां हर घर में मिलती है। इनका निकलना आम बात है। कभी ये ज्यादा निकलती है तो कभी कम। वहीं कभी लाल चींटी दिखती है तो कभी काली चींटी। ज्योतिष शास्त्र की माने तो घर में चींटियां किस टाइप की है और कहां से निकल रही है इसका आपके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। ये एक खास संकेत देती हैं।
काली चीटियों का निकलना देता है ये संकेत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में काली चीटियों का निकलना शुभ होता है। इसका अर्थ है आपको कोई खुशखबरी मिलने वाली है। इनका बार-बार निकलना सुख-शांति और भोग-विलास में वृद्धि का संकेत देता है। यदि काली चींटी चावल के बर्तन से निकल रही है तो ये आपके धन के भंडार में वृद्धि का संकेत है। काली चीटियों को भोजन खिलाने से आर्थिक तंगी भी दूर होती है।
लाल चींटियों का निकलना मतलब अधिक धन खर्च
ज्योतिष शास्त्र की माने तो लाल चीटियों का निकलना अशुभ होता है। ये संकेत है कि घर में परेशानी, विवाद और धन खर्च बढ़ने वाला है। हालांकि यदि लाल चीटियां मुंह में अंडा लेकर जाते दिखाई दे तो ये शुभ संकेत होता है। ऐसे में इन्हें कुछ खाने को देना घर की दिक्कतें दूर करता है।
इस दिशा से चींटियां आए तो होता है शुभ
उत्तर और दक्षिण दिशा से चीटियों का घर आना शुभ होता है। पूर्व दिशा से चीटियां घर में प्रवेश करे तो खुशखबरी मिलती है। वहीं पश्चिम से चीटियां आने पर विदेश यात्रा के योग बनते हैं।