बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारे अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाते हैं. कुछ का अपना संघर्ष होता है, उनकी अपनी जीवन की परिस्थितियां होती है, जिसका सामना करते हुए वह विभिन्न मुकाम तक पहुंचते हैं. बॉलीवुड में कई ऐसे उदाहरण है, जिसमें जीवन संघर्ष की अलग-अलग परिभाषा देखने को मिल जाती है. कोई सोने और चांदी के चम्मच लिए पैदा हुआ है तो कोई सड़क पर भीख मांग कर समय काटते हुए एक मुकाम तक पहुंचा. हम आपको बॉलीवुड की उन बड़े लोगों से मिलवाने वाले हैं, जिनको आप उनकी अदाकारी की वजह से तो जानते ही हैं लेकिन उनके पारिवारिक बैकग्राउंड के बारे में आपने शायद ही कहीं सुना होगा.
बॉलीवुड की वह 6 हसीन अदाकारा जो किसी न किसी शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं और रियल लाइफ में एक राजकुमारी की तरह जीवन जीती है.
सोहा अली खान
बॉलीवुड में सबसे बड़े परिवार से कोई रिश्ता रखता है, तो वह है सोहा अली खान. सोहा के पिता पूर्व भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी थे., उस परिवार को आज हिंदुस्तान पटौदी खानदान के नाम से जानता है. सोहा अली खान उसी पटौदी खानदान की बेटी है. नवाब खानदान से संबंध रखने वाली सोहा ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है. उसके बाद उन्होंने कुणाल खेमू के साथ शादी कर ली और अब वह बॉलीवुड की चकाचौंध से थोड़ी दूरी बना कर रखती हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर सोहा खान के भैया और भाभी लगते हैं.
अदिति राव हैदरी
रॉकस्टार फिल्म कि वह पत्रकार आपको याद है जिसने जॉर्डन का इंटरव्यू लिया था. जी हाँ, और उसके बाद कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी अदिति राव हैदरी को कौन नहीं जानता. बेहद खूबसूरत और दिलकश अदाओं की महारानी अदिति राव हैदरी का परिवारिक बैकग्राउंड भी उतना ही शानदार है. अदिति राव हैदरी के दादा असम के राज्यपाल रहे हैं, जबकि अदिति के नाना रामेश्वरम किसी जमाने में वनापर्थी के राजा हुआ करते थे. कायदे से अदिति राव हैदरी भी उसी शाही परिवार की बेटी है.
भाग्यश्री
साल 1989 में अपनी पहली फिल्म मैंने प्यार किया के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली भाग्यश्री ने बहुत कम समय में बहुत ऊंचे मुकाम को हासिल कर लिया है. अपनी पहली ही फिल्म में जबरदस्त अदाकारी के दम पर पूरे भारत में अपने नाम की अलग पहचान बना देने वाली भाग्यश्री एक बेहद रईस खानदान से ताल्लुक रखती है. भाग्यश्री का संबंध राजघराने से है. महाराष्ट्र के सांगली राजघराने से उनका सीधा रिश्ता है. बहुत कम लोगों को यह मालूम है कि भाग्यश्री का पूरा नाम राजकुमारी भाग्यश्री राजे पटवर्धन है.
सोनल चौहान
जन्नत गर्ल सोनल चौहान का नाम कौन नहीं जानता. फिल्मी करियर की शुरुआत 2008 में इमरान हाशमी के साथ जन्नत फिल्म से करने वाली सोनल अपनी खूबसूरती के दम पर युवा दिलों की धड़कन बन गई थी. अपनी पहली ही फिल्म में सोनल को वह पहचान मिल गयी, जिसके लिए बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां वर्षों इंतजार करती है. आपको बता दें, सोनल का संबंध भी उत्तर प्रदेश के शाही परिवार से है और फिलहाल वह बॉलीवुड से थोड़ी दूर है.
रिया सेन और राइमा सेन
शाही परिवार से संबंध रखने वाली अभिनेत्रियों में और इनका भी नाम आता है. इनके पिता भारत देव वर्मा त्रिपुरा राजघराने से संबंध रखते हैं. दोनों की मां मुनमुन सेन का संबंध बड़ौदा के रियासत से है. आपको बता दें कि मुनमुन सेन राजा सयाजीराव गायकवाड के तीसरी बेटी है. तो इस तरह से रिया सेन और राइमा सेन का संबंध राजघराने से हुआ और मुनमुन सेन तो खुद शाही परिवार से हैं ही.