हर कोई चाहता है कि कैरियर बनाने के बाद अपना घर बसा लिया जाए और फिर शांति से जिंदगी जिया जाए, लेकिन कई लोगों का यह सपना अधूरा ही रह जाता है। क्योंकि वह अपने कैरियर को बनाने में ही इतना व्यस्त हो जाते कि बाकी चीजों के लिए फुर्सत ही नहीं मिलती। कई बार कई और वजहों से भी रिश्ते नहीं बन पाते। कभी प्यार में धोखा मिल जाता है तो कभी प्यार करने की इच्छा ही नहीं होती। आज बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने अब तक शादी नहीं की है और आज तक कुंवारी है।
तब्बू:
तब्बू की गिनती 90 के दशक के सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में होती है। उन्हें एवरग्रीन ब्यूटी का खिताब भी दिया जा चुका है। तब्बू की अदाकारी कमाल इसी बात से समझा जा सकता है कि उनकी आज भी फिल्में आती है और सुपर डुपर हिट होती है। अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में देने वाली तब्बू ने रिलेशनशिप के अनुभव का सबसे फ्लॉप समय गुजारा है। उनका नाम साजिद नाडियावाला से लेकर सुपरस्टार नागार्जुन तक जोड़ा गया, लेकिन यह बात किसी से शादी तक नहीं पहुँची। हर बार धोखा मिला। नतीजा यह है कि 50 की उम्र में भी वह आज तक कुंवारी है।
दिव्या दत्ता:
पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी धाक जमाने वाली दिव्या दत्ता 43 साल की हो गई है। उनके कई लव अफेयर भी रहे हैं, लेकिन शादी की खुशी उन्हें भी आज तक महसूस नहीं हुई है। उनका लुक उनका अभिनय दोनों दमदार है, लेकिन उन्हें अब तक कोई मन के लायक जीवन साथी नहीं मिल पाया है।
नगमा:
साउथ की फिल्मों से बॉलीवुड, बॉलीवुड से भोजपुरी फिल्मों में आने वाली नगमा प्यार के मामले में काफी स्थिर रह गई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से लेकर कई बड़ी हस्तियों के साथ नगमा का नाम जोड़ा गया। इसके चर्चे भी चले, लेकिन शादी की खबरें नहीं आई। नगमा फ़िल्म में तो हैं ही, वह राजनीति में भी आयी। लेकिन किसी की जिंदगी में बतौर पत्नी अभी भी नहीं आ सकी हैं।
सुरैया:
40 से 50 के दशक के बीच कभी सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली सुरैया का नाम सबसे पहले देवानंद से जोड़ा गया था। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन सुरैया के परिवार वालों ने इसकी सहमति नहीं दी। इसके कारण दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ते चले गए। दोनों का प्यार सच्चा था, लेकिन परिवार आखिरी आखिरी लम्हे तक उनके प्यार के खिलाफ रहा, जिस कारण पारिवारिक मतभेद देखने को मिला और सुरैया 74 वर्ष की उम्र तक कुंवारी ही रही थी, जिसके बाद उनका निधन हो गया।