सलमान खान की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में होती हैं। हर कलाकार उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का सपना देखता है। लेकिन कुछ हीरोइनें ऐसी भी है जो सलमान खान के साथ काम करने में हिचकती हैं। तो चलिए देखें इस लिस्ट में कौन कौन हैं।
कंगना रनौत
कंगना ने अभी तक सलमान के साथ कोई भी फिल्म नहीं की है। उन्हें सलमान के साथ ‘सुल्तान’ फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। फिर इस फिल्म में अनुष्का शर्मा को लिया गया।
अमृता राव
सुपरहिट फिल्म ‘विवाह’ से फेमस हुई अमृता राव को ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान की बहन का किरदार ऑफर किया गया था। लेकिन उन्होंने इस ऑफर को नहीं लिया। बाद में ये ऑफर अभिनेत्री स्वरा भास्कर की झोली में गिरा।
ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना और सलमान खान 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ में साथ नजर आए थे। लेकिन इस फिल्म के बाद ट्विंकल ने सलमान के साथ कभी काम नहीं किया। हालांकि इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
सोनाली बेंद्रे
फिल्म ‘हम साथ साथ है’ में सलमान खान और सोनाली बेंद्रे की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था। लेकिन फिर सलमान खान का नाम काला हिरण केस में आया। ऐसे में सोनाली ने सलमान से दूर रहना शुरू कर दिया।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण और सलमान खान भी आज तक किस फिल्म में साथ नजर नहीं आए। सलमान पहले दीपिका पादुकोण को लॉन्च करना चाहते थे। लेकिन दीपिका ने सलमान की बाजाय शाहरुख खान को चुना और उनकी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू किया ।
जूही चावला
सलमान और जूही भी कभी साथ में किसी फिल्म में नजर नहीं आए। हाँ बस फिल्म ‘दीवाना मस्ताना’ में सलमान खान का कैमियो जरूर था। कहा जाता है कि फिल्म मेकर्स तो सलमान और जूही की जोड़ी को एक साथ लेना चाहते थे, लेकिन वह जूही थी जिन्होंने सलमान संग काम करने से इनकार कर दिया था। यह जान सलमान जूही से बहुत नाराज भी हुए थे। फिर उन्होंने कभी जूही संग काम नहीं किया।