बॉलीवुड में आज भी हिरोईनो के खूबसूरत दिखने पर जोर दिया जाता है। अब कुछ तो प्राकृतिक रूप से सुंदर होती है। लेकिन कुछ प्लास्टिक सर्जरी या अन्य ट्रीटमेंट का सहारा भी लेती हैं। ऐसे में आज हम उन हसीनाओं के बारे में जानेंगे जिन्हें अपने शारीरिक अंगों में बदलाव करने की गंदी सलाह मिली।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण (deepika padukone) ने जब करियर की शुरुआत की थी तब वे बेहद दुबली पतली और सांवली थी। ऐसे में उन्हें 18 वर्ष की उर में ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने की सलाह मिली थी। तब उन्हें इस बात को गंभीरता से लेने की समझदारी नहीं थी। इसलिए वह कुछ बोल नहीं पाई।
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस (jacqueline fernandez) श्रीलंका की रहने वाली हैं। वे जब बॉलीवुड में करियर बनाने आई तो किसी ने उन्हें अपनी नाक की सर्जरी करवाने और अपना नाम बदले की सलाह दी थी। लेकिन जैकलीन ने तय कर लिया था कि वे जैसी हैं वैसी ही रहेंगी।
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता (esha gupta) जब इंडस्ट्री में आई थी तो सांवली थी। ऐसे में उन्हें स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट करaअ अपनी स्किन टोन को साफ करने की सलाह मिली थी। हालांकि ईशा को ये कॉन्सेप्ट पसंद नहीं आया और उन्होंने ऐसे ही रहना सही समझा।
राधिका मदान
‘अंग्रेजी मीडियम’ फेम राधिका मदान (radhika madan) टीवी और फिल्म दोनों जगह अपना परचम लहरा चुकी हैं। वे जब ऑडिशन देती थी तो लोग उन्हें रिजेक्ट कर कहते थे कि आपका पर्टिक्युलर साइज और शेप सही नहीं है, इसलिए सर्जरी करवा लो। लेकिन राधिका ने उनकी बातें इग्नोर की।
मिनिषा लांबा
मिनिषा लांबा (minisha lamba) को लेकर खबर उड़ी थी कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। लेकिन एक्ट्रेस ने इसे अफवाह बताया। उन्होंने कहा मैं लुक मेंटेन करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करना बकवास आइडिया है।