गरीबी को हरा सुपरस्टार बने ये सितारें, किसी ने होटल में पकाया खाना, कोई कोयले की खदान में था नौकर

कहते हैं जब इंसान कोई सपना देखता है और उसके लिए मेहनत करता है तो उन सपनों को पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है। अब बॉलीवुड के इन 5 सुपरस्टार्स को ही देख लीजिए। फिल्मों में आने से पहले ये बेहद साधारण नौकरी करते थे, लेकिन फिर अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड के करोड़पति स्टार्स बन गए।

अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan)



अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में ‘सदी के महानायक’ की उपाधि प्राप्त है। फिल्मों में आने से पहले बिग बी कोयले की खदान में काम करते थे। करियर के शुरुआत में वे अपनी भारी आवाज और ऊंचे कद के कारण रिजेक्ट हुए थे। उन्होंने कई रातें समुद्र के किनारे बेंच पर सोकर गुजारी हैं।

अक्षय कुमार (akshay kumar)



बॉलीवुड के एक्शन खिलाड़ी अक्षय कुमार सुपरस्टार बनने से पहले बैंकॉक में शेफ की नौकरी करते थे। वहीं उन्होंने बैंकॉक, सिंगापुर और भारत में कपड़े भी बेचे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कोलकाता की एक ट्रैवल एजेंसी में भी काम किया। अक्षय का कोई गॉडफादर नहीं था, लेकिन फिर भी वह फिल्मों पर राज करने लगे।

माधुरी दीक्षित (madhuri dixit)



माधुरी दीक्षित की संघर्ष की कहानी थोड़ी अलग है। उन्हें 17 की उम्र में फिल्मों में काम तो आसानी से मिल गया था। लेकिन उन्होंने फिल्मों में नाम कमाने को स्ट्रगल किया। उन्हें करीब पांच साल तक सफलता नहीं मिली। बड़े-बड़े एक्टर उनके साथ काम करने से मना कर देते थे। फिल्म मेकर्स सिर्फ उन्हें डांस से जज करते थे।

मनोज वाजपेयी (manoj bajpayee)



मनोज वाजपेयी एक किसान के बेटे है। फिल्मों में आने से पहले वे थिएटर कलाकार थे। उन्होंने बहुत चप्पलें घिसी। छोटे रोल्स से शुरुआत की। फिर ‘सत्या’ फिल्म से उन्हें बड़ा ब्रेक मिला। आज वे बॉलीवुड के सबसे मंजे हुए कलाकारों में से एक हैं।

शाहरुख खान (shahrukh khan)



शाहरुख़ खान ने अपना करियर टीवी धारावाहिक ‘फ़ौजी’ से शुरू किया था। अपने संघर्ष के दिनों में वे कई बार स्टेशन पर भी सोए हैं। उन्होंने बिना किसी गॉड फादर के फिल्मों में अपनी पहचान बनाई है। आज लोग उन्हें बॉलीवुड का किंग कहते हैं।