बॉलीवुड के गलियारों में रोज नई लव स्टोरी शुरू होती है और रोज एक ब्रेकअप भी हो जाता है। आज हम आपको उन जोड़ियों से मिलाने जा रहे हैं जिनकी लव स्टोरी एंड होने की वजह उनकी मां थी। उनकी आपत्ति के चलते इन सितारों की शादी होते-होते रह गई।
कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर
कैटरीना और रणबीर एक दूसरे के साथ 6 साल रिलेशनशिप में रहे। दोनों लीव इन रिलेशन में रह रहे थे। यही बात रणबीर के पेरेंट्स नीतू ऋषि को पसंद नहीं आई। नीतू ने तो हर फैमिली गेट टुगैदर व फंक्शन में जाना छोड़ दिया था। क्योंकि रणबीर वहां कैटरीना को लेकर आ जाते थे। ऐसे में रणबीर को मजबूरी में कैटरीना से अलग होना पड़ा।
करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन
अभिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई हो गई थी। लेकिन फिर ये रिश्ता टूट गया। इसकी वजह करिश्मा की मां बबीता थी। दरअसल तब करिश्मा का करियर टॉप पर चल रहा था, लेकिन अभिषेक का कोई खास नहीं था। वहीं जया बच्चन नहीं चाहती थी कि करिश्मा शादी के बाद काम करे, ये बात बबीता को पसंद नहीं आई और ये रिश्ता टूट गया।
करीना कपूर और शाहिद कपूर
करीना और शाहिद एक जमाने में बॉलीवुड के पॉपुलर कपल थे। सबको लग रहा था दोनों की शादी हो जाएगी। लेकिन मां बबीता और बहन करिश्मा के चलते करीना और शाहिद एक नहीं हो सके। दरअसल करीना अपने हर प्रोड्यूसर्स से शाहिद को उनके अपोजिट साइन करने को कहती थी। मां बबीता को बेटी का यह बर्ताव अनप्रोफेशनल लगा। ऐसे में उन्होंने शाहिद से रिश्ता तुड़वा दिया।
रानी मुखर्जी और गोविंदा
‘हद कर दी आपने’ के सेट पर रानी मुखर्जी और गोविंदा पहली लव स्टोरी शुरू हुई थी। रानी तो गोविंदा से शादी करने को भी रेडी थी। लेकिन तब गोविंदा पहले से शादीशुदा थे। उनकी बीवी सुनीता ने गोविंद को धमकी दे दी कि वह शादी करेंगे तो बच्चों को लेकर चली जाएंगी। वहीं गोविंदा की माँ भी नहीं चाहती थी कि ये शादी हो। बस फिर रिश्ता टूट गया।