भारतीय सिनेमा जगत में कलाकारों को चाहने वाले लोगों की कमी नहीं है. इन लोकप्रिय कलाकारों के चाहने वाले इतने दीवाने हैं कि उनकी हर चीज को बेहद पसंद करते हैं. इस दौरान वो अपने चहेते स्टार के बारे में सबकुछ जानने की ललक रखते हैं और उनका सब कुछ हासिल कर लेना चाहते हैं. कभी-कभी अपने चहेते स्टार की कॉपी करने के लिए लोग उनके जैसे लाइफस्टाइल को जीना चाहते हैं. इस कारण वो उनके जैसे कपड़े, जूते और कॉस्टयूम को खरीद लेते हैं.
यही कारण है कि ब्रांड प्रमोशन के लिए बड़ी बड़ी कंपनियां उन्हेंअप्रोच करती है. आज हम आपको कुछ ऐसे कलाकारों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने उपयोग किये हुए चीजों की नीलामी की है, वो भी मोटी रकम में. आइये बताते हैं कुछ दिक्कज कलाकारों के बारे में, जिन्होंने अपने कुछ समानों की नीलामी करवाई है.
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित में अपने दो मशहूर फिल्मों के कपड़ों की नीलामी की करवा चुकी है. अपने फैन्स में उनकी दीवानगी इस कदर थी कि उनके सुपरहिट फिल्मों के कॉस्टयूम हाथोहाथ बिक जाते थे. फिल्म बेटा में धक्-धक् गाने को जिस कॉस्टयूम में सूट किया गया था और फिल्म देवदास में “मार डाला” गाने पर जिस कॉस्टयूम का इस्तेमाल किया गया था, उन दोनों को माधुरी ने नीलाम किया था. देवदास की खूबसूरत कॉस्टयूम का दाम तो तीन रुपए बताया गया है.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड से हॉलीवुड की तरफ छलांग लगाने वाली प्रियंका चोपड़ा के भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फैन्स मौजूद हैं. प्रियंका भी अपने चीजों की नीलामी के लिए लाइमलाइट में रहती हैं. सामाजिक कार्य हेतु धन जुटाने के लिए प्रियंका अपने चीजों को नीलाम करती है. इसी सिलसिले में उन्होंने अपने हाई हील जूते नीलाम किये थे. इन जूतों को ढाई लाख में बेचा गया था. इन रुपयों को सेव द गर्ल अभियान की लिए दान दिया गया था.
करीना कपूर
अपने फैशन सेन्स के लिए जानी जाने वाली करीना कपूर ने अपनी एक फिल्म के गाने “हलकट जवानी” में जिस साड़ी का इस्तमाल किया था, उसे बेचा गया था. उस साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. उस साड़ी की लोकप्रियता को देखते हुए उसे नीलाम किया गया था. करीना कपूर ने चाइल्ड एसोसिएशन की लिये इस साड़ी को नीलाम कर दिया था और उसके पैसों का इस्तमाल समाजिक कार्यों के लिए किया था.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की फिल्म “ओह माय गॉड” सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में भगवान के किरदार में अक्षय कुमार ने जिस सूट का इस्तमाल किया था, उस सूट को 15 लाख रुपए में नीलाम किया गया था. अक्षय कुमार के फैन्स उनके हर स्टाइल को कॉपी कर लेना चाहते हैं.
आमिर खान
फिल्म “लगान” तो आप सबने देखी होगी. उस फिल्म में आमिर खान ने जिस बल्ले से छक्का लगाकर भारत को मैच जिताया था, उस बल्ले की नीलामी की गई थी. एक चैरिटेबल ट्रस्ट को दान देने के लिए उस बल्ले को ₹1,56,000 में बेचा गया था. इस बल्ले पर आमिर खान के साथ-साथ लगान फिल्म की पूरी कास्ट ने अपने ऑटोग्राफ दिए थे.
सलमान खान
सलमान खान का सिगनेचर स्टेप “मुझसे शादी करोगी” का वह गाना, जिसमें वो टॉवल के साथ डांस करते हैं, सुपरहिट रहा था. उसके बाद उस टॉवल की भी भारी डिमांड हो गई थी और सलमान खान को सोसायटी फॉर न्यूट्रिशन एजुकेशन एंड हेल्थ एक्शन के लिए उस टॉवल को ₹142000 में नीलाम करना पड़ा था. अमूमन ऐसे पैसों का इस्तेमाल लोग चैरिटेबल कामों के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से करते हैं.