शराब और इसके नशे की लत दोनों ही बड़ी खतरनाक होती है। ये सिर्फ आपका लीवर ही नहीं जिंदगी भी खराब कर देती है। अब बॉलीवुड के इन सितारों को ही ले लीजिए। शराब ने किसी का करियर खराब किया तो किसी की जिंदगी ही ले ली।
धर्मेन्द्र
धर्मेंद्र शराब पीने के बहुत शौकीन रहे हैं। आलम ये था कि वे रातभर शराब पीते थे और सुबह नशे की हालत में शूटिंग करने पहुँच जाते थे। इसका उनके करियर और इमेज पर नेगेटिव असर पड़ा। एक बार आशा पारेख ने धर्मेंद्र को नशे की हालत में पकड़ लिया और कहा कि अब से शराब पीकर सेट पर मत आना। उसके बाद उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया।
कपिल शर्मा
शराब ने कपिल शर्मा जैसे फेमस कॉमेडियन का करियर भी तबाह कर दिया था। उन्होंने नशे में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर से बदसलूकी की थी। इससे उनकी पब्लिक इमेज बिगड़ी, शो बंद हुआ और वे डिप्रेशन में चले गए। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी इस आदत को कंट्रोल किया और दोबारा शुरुआत की।
राजेश खन्ना
अकेलेपन की वजह से राजेश खन्ना शराब के आदि हो गए थे। इससे उनका लीवर खराब हो गया। इस शराब ने उन्हें परिवार से भी अलग कर दिया। फिर 69 की उम्र में उनका निधन हो गया।
मनीषा कोइराला
एक जमाने में मनीषा कोइराला भी शराब के नशे में धूत हुआ करती थी। इसने उनका करियर चौपट कर दिया। इस शराब ने न सिर्फ उनकी शादी तोड़ी बल्कि उन्हें कैंसर जैसी घातक बीमारी भी हो गई। हालांकि इलाज के बाद वह ठीक हैं और शराब छोड़ चुकी हैं।
हनी सिंह:
फेमस रेपर हनी सिंह ने भी शराब की लत से करियर तबाह कर लिया था। वे 24 घंटे नशे में धूत रहते थे। इससे उनका वजन बढ़ गया था और कई बीमारियों ने उन्हें जकड़ लिया था। हालांकि अब उनकी लाइफ फिर से ट्रेक पर आई गई है।