शादी ब्याह में अच्छे इंतजाम से ज्यादा जरूरी इज्जत होती है। यदि यहां भारी महफ़िल में आपकी बेइज्जती हो जाए तो ये घाव काफी दिनों तक नहीं भरते हैं। शादी में आपके दोस्त, रिश्तेदार, समाज सभी होते हैं। इसलिए इन सबके सामने अपना स्टैन्डर्ड बनाकर रखना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी दिखाने जा रहे हैं जहां दुल्हन ने सरेआम दूल्हे की तड़गी बेइज्जती कर दी।
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों दुल्हन के हाई वोल्टेज ड्रामा का एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दुल्हन जयमाला के दौरान तमाशा करते दिखाई देती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला का कार्यक्रम चल रहा है। लेकिन दूल्हा जैसे ही स्टेज पर आता है तो कुछ ऐसा बोल देता है जिसे सुन दुल्हन का पारा चढ़ जाता है। वह दूल्हे पर भड़क जाती है।
दुल्हन अपनी वरमाला दूल्हे के हाथ में थमा देती है। फिर वह दूल्हे को उंगली दिखाते हुए सबके सामने बहुत डांटती है। इससे दूल्हा अपनी बेइज्जती महसूस करता है। वह शर्मिंदा होकर स्टेज से उतरने लगता है। वह बारात लौटाने के मूड में होता है। हालांकि लड़की वाले दूल्हे को जैसे तैसे मनाते हैं। फिर दूल्हा मान जाता है और फिर से स्टेज पर आ जाता है।
अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि दुल्हन ने सरेआम दूल्हे की इतनी बेइज्जती की। हालांकि दुल्हन के भड़कने का कारण अभी साफ नहीं है। इसलिए यह कहना मुश्किल है कि इसमें कौन सही है और कौन गलत है। बरहाल आप वीडियो देख खुद ही फैसला कर लीजिए।
जयमाला में दिखा दुल्हन का हाई वोल्टेज ड्रामा, सरेआम की दूल्हे की बेइज्जती, देखें फिर क्या हुआ
