एलियंस ने धरती पर भेजा चमकीला संदेश, आसमान से 3 घंटे जमीन पर गिरती रही रोशनी

एलियंस सच में होते हैं या नहीं ये आज तक रहस्य बना हुआ है। लेकिन कुछ लोग आए दिन एलियंस या UFO दिखने का दावा करते रहते हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला तुर्की के गुमशाने प्रांत से आया है। यहां कैमरे में कुछ ऐसी रहस्यमयी रोशनी कैद हुई जिसे देख हर कोई दंग रह गया।



इन तस्वीरों को जिगना गुमुस्कायाक स्की सेंटर ने समुद्र से लगभग 2100 मीटर की ऊंचाई पर क्लिक किया है। तस्वीरों में आसमान से आती हुई तेज रोशनी देखी जा सकती है। इसे देखने वालों के अनुसार ये तेज रोशनी दिन के उजाले में करीब 3 घंटे तक आसमान से जमीन की ओर आती रही।



स्थानीय लोग और स्की सेंटर के स्पोक्सपर्सन अब्दुल्लाह एरोग्लू बताते हैं कि उन्होंने ऐसी रोशनी इसके पहले कभी नहीं देखी। कई लोगों ने इस रोशनी को एलियंस द्वारा दिखाई गई लाइट बताया। वहीं कुछ ने इसकी तुलना वर्टिकल रेनबो (खड़े इंद्रधनुष) से कर दी।



वहीं इस मामले पर साइंटिस्ट्स का कहना है कि ये कोई एलियन की रोशनी नहीं बल्कि क्रेपस्कुलर रेज़ है। यह रोशनी की एक तेज धार होती है जो आसमान से बादलों में से गुजरते हुए एक जगह से नीचे पहुंचती है।

वैसे आपको क्या लगता है ये रोशनी एलियन की देन है या फिर कोई प्राकृतिक घटना?