सड़क पर यहां-वहां घूमते पशु अक्सर ही न जाने कितने तरह की समस्याओं की वजह बनते है. लोगों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी करते रहते हैं आवारा पशु. कई बार कुछ जानवर इतने खतरनाक साबित होते हैं कि लोगों की जान पर बन आती है. सांड का आतंक तो ऐसा होता है कि बड़े-बड़ों के लिए जानलेवा साबित हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जहां सांड ने एक मासूम बच्चे को इतनी बुरी तरह पटका कि देखने वाले सिहर उठे.
ट्विटर @Riz_wank पर शेयर एक वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सड़क पर खेल रहे 4 साल के बच्चे को अचानक आए सांड़ ने बुरी तरह से रौंद डाला. दर्दनाक मंजर सड़क किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में एक बार नहीं बल्कि बार बार बच्चे को पटकता नजर आया सांड.
UP: के अलीगढ़ में घर के बाहर खेल रहे मासूम पर सांड ने किया हमला,
बच्चे की हालत गंभीर घटना का सीसीटीवी वायरल!
क्या आवारा जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है?#Aligarh pic.twitter.com/Uf0WNqwX7Z
— Rizwan khan Official 🇮🇳 (@Riz_wank) March 9, 2023
सांड ने बच्चे को सरेआम रौंद डाला
सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में सड़क पर खड़ा एक बच्चा साफ नज़र आ रहा है. बच्चा तो खेलने के मूड में लग रहा था. लेकिन तभी एक काले रंग का सांड आराम से चलता हुआ आया और शांति से खड़े बच्चे को रौंद डाला. ऐसा लग रहा था मानों उस सांड को बच्चे से किसी तरह की दुश्मनी हो जिसका बदला लेने के मकसद से ही वो आया था. क्यों कि बिना किसी विरोध और छेड़छाड़ के वो सांड बच्चे पर इतना बौखलाया हुआ सा दिख रहा है कि वीडियो देखने वाले हैरान रह गए. मामला यूपी के अलीगढ़ का है.
बड़ी मुश्किल से सांड के चंगुल खींचकर निकाला गया बच्चा
वायरल वीडियो में वो सांड जिस तरह से बच्चे को बार बार उठाकर पटकता नजर आया, वो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने वाला है. बार-बार बच्चे को रौंदकर भी सांड का दिल नहीं भरा, तो वो बच्चे को गिराकर उसके ही ऊपर ही बैठ गया. जैसे ही कुछ लोगों की नज़र बच्चे पर पड़ी तो वो दौड़कर बच्चे को बचाने पहुंचे और किसी तरह सांड के चंगुल से बचाने में कामयाब रहे. वीडियो बेहद दहशत भरा है. देखकर बच्चे की हालत का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं. बच्चे का क्या हुआ ये तो नहीं पता, लेकिन सांड की दरिंदगी दिल दहला देने वाली है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.