मोदी सरकार की कमाल की योजना, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 4000 रुपए, जाने क्या करना होगा

महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार आए दिन नई-नई स्कीम लाती रहती है। अब बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेन्ट सखी योजना (Business Correspondent Sakhi Yojana) को ही ले लीजिए। यह एक सेल्फ हेल्प ग्रुप है जो कि छोटे कि छोटे स्तर पर कार्य कर रही महलाओं का ग्रुप है। इसमें अपने संसाधनों और सेविंग्स फंड का यूज कर अपना कारोबार बढ़ाया जाता है। सूक्ष्म कारोबार से संबंधित इस ग्रुप में 10-25 महिलाएं शामिल हो सकती हैं।



सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने के लिए आपको अपने समूह को रजिस्टर करना पड़ता है। वहीं बैंक खाता भी खुलवाना पड़ता है। तय सीमा में अच्छा प्रदर्शन करने पर बैंक आसानी से लोन भी देता है। वहीं अन्य सरकारी योजनाओं का फायदा भी मिलता है।इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना है।



बैंक सखी बनने के लिए 10वीं पास होना आवश्यक है। ऑनलाइन काम करना और बैंकिग कामकाज का ज्ञान होना भी जरूरी है। आपके पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक दसवीं पास की मार्कशीट, योजना सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो व मोबाइल फोन नंबर होना चाहिए। बैंक सखी के रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर से बीसी सखी एप डाउनलोड किया जा सकता है।



बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेन्ट सखी (Business Correspondent Sakhi) का रोल घर घर जाकर वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराना होता है। इसमें सरकार 6 महीने के लिए प्रति माह 4000 रुपए का मानदेय देती है। वहीं काम बढ़ने और ट्रांजेक्शन होने पर कमीशन भी मिलता है।



इस योजना में फिलहाल यूपी की महिलाओं को जॉब दी जा रही है। इसका उद्देश्य 58000 महिलाओं को रोजगार देना है। जनवरी माह में सरकार ने योजना की परथम किश्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी थी। बैंक सखी बनने के लिए दूसरे चरण की प्रोसेस भी जल्द स्टार्ट होने वाली है। आप अपना रजिस्ट्रेशन कराकर इस योजना का फायदा ले सकते हैं।