विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा चार साल में सिर्फ़ 40 दिन साथ रहे थे, करते थे बेशुमार प्यार

बॉलीवुड की फिल्म शेरशाह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काफी कमाई कर रही है. फिल्म की कहानी भी इतनी दिलचस्प है कि लो खुद ही खींचे चले आ रहे हैं. हर कोई देश के सर्वोच्च वीरता पुरष्कार परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा के जिंदगी के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानना चाह रहा है और यह भी जानना चाह रहा है कि किस तरह से युद्ध भूमि में दिल जीत लेने वाले विक्रम बत्रा ने अपने प्यार का इजहार अपनी गर्लफ्रेंड से किया होगा? उनका रिश्ता कैसा रहा होगा और उससे रिश्ते में डिंपल चीमा क्या महसूस करती होंगी?



जी हां, डिंपल चीमा, यह वही लड़की है जिनसे विक्रम बत्रा को प्यार हुआ था. आज हम आपको विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा के बीच की कुछ खास बातें बताने वाले हैं. फिल्म के लेखक को यह फिल्म लिखने से पहले काफी रिसर्च करनी पड़ी थी. कई लोगों से उन्होंने मुलाक़ात की थी जो विक्रम कीई जिन्दगी में काफी करीब हुआ करते थे. फिल्म को बेहद खूबसूरती से लिखा है संदीप श्रीवास्तव ने.



स्क्रिप्ट राइटर संदीप श्रीवास्तव बताते हैं कि,”उन्हें इस फिल्म के लिए काफी रिसर्च करनी पड़ी थी. विक्रम से जुड़े हुए कई लोगों से संदीप खुद मिले थे और उनसे बातचीत की थी.” एक मीडिया कांफ्रेंस के दौरान संदीप बताते हैं कि “डिंपल विक्रम के जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती थी. आज भी कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी डिंपल के बगैर लिखना संभव नहीं है. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार विक्रम बत्रा अक्सर अपने ड्यूटी पर रहा करते थे, जिस कारण डिंपल को काफी कम समय दे पाते थे. दोनों का रिलेशनशिप मात्र 4 साल का था. लेकिन इन 4 सालों में भी दोनों मुश्किल से 40 दिन ही साथ समय बिता पाए थे. हालांकि यह 40 दिन दोनों ने बखूबी जीया था और जिंदगी के उस अनुभव को साझा किया था, जो उनके प्रेम कहानी को अमर बनाने के लिए काफी है.



संदीप श्रीवास्तव कहते हैं कि डिंपल एक अद्भुत प्रतिभावान महिला है, जो कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी में बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखती है. फिल्म शेरशाह में कियारा आडवाणी ने डिंपल का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया है. डिंपल के भाव कियारा के चेहरे से साफ नजर आ रहे हैं और लोग उनसे सीधे कनेक्ट कर पा रहे हैं. ऐसे में उनके किरदार अथवा कहानी के धार में कोई परिवर्तन करने की कभी भी जरूरत महसूस नहीं हुई.



कियारा ने डिंपल को जीया है, जिसे लोगों ने खूब सराहा भी है. आपको बता दें कि हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म शेरशाह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की गई है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. भारत पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध के दौरान विक्रम बत्रा की शहादत पर बनी यह फिल्म उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को दिखाती है. साथ ही उनकी जाबांजी और बहादुरी का एक बेहतरीन उदाहरण भी पेश करती है.