बॉलीवुड में अगर सुपर स्टार्स की बात करें तो अक्सर सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार का नाम आता है. लोगों को लगता है कि सबसे ज्यादा कमाने वाले स्टार में इन्हीं लोगों के नाम शामिल होंगे. लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है. बेशक वह कलाकार बॉलीवुड के सबसे अमीर कलाकारों में गिने जाते हैं, लेकिन आपको हंसाने वाले कलाकार भी कम नहीं कमाते हैं.
हास्य कलाकारों की बात करें तो जाने-माने कॉमेडियन राजपाल यादव को तो आपने जरूर देखा होगा और उनके अभिनय को पसंद भी किया होगा. वर्तमान समय में राजपाल यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं है और आपको बता दें कि वह बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाने वाले हास्य कलाकार हैं. वैसे तो राजपाल यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के छोटे से शहर कुंद्रा में हुआ था, लेकिन आज मुंबई जैसे बड़े शहर में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है.

अपने करियर के शुरुआत में राजपाल यादव ने बड़े संघर्ष के दिन काटे हैं. काम की तलाश में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. उन्होंने शुरुआत थिएटर से की थी और उसके बाद छोटे पर्दे से होते हुए बड़े पर्दे पर पहुंचे. राजपाल यादव का आज कॉमेडी के क्षेत्र में कोई मुकाबला नहीं है. उनके अभिनय को टक्कर का शायद ही कोई हास्य कलाकार दे सके. टीवी, बॉलीवुड, रियलिटी शो हर जगह राजपाल यादव ने अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया है.

नेशनल स्कूल आफ ड्रामा से कला की बारीकियां सीखने के बाद मुंबई में आकर अपनी छाप छोड़ने वाले राजपाल यादव सबसे महंगे कॉमेडियन है. उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्मों में काम किया है, जिसमें हंगामा, रेस अगेंस्ट टाइम, चुप-चुपके, गरम मसाला, फिर हेरा-फेरी, ढोल जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल है. इन फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट किया हैं.

आपको बता दें कि रियल लाइफ में राजपाल यादव एक हाई प्रोफाइल और रॉयल लाइफ जीते हैं. उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. एक रिपोर्ट के मुताबिक राजपाल यादव की कुल संपत्ति 50 करोड़ है. 2021 में उनकी संपत्ति 7 मिलियन डॉलर बताई गई है. वह फिलहाल 30 लाख से ज्यादा का महीना कमा लेते हैं. जिससे साल भर में उनकी आमदनी लगभग 4 करोड रुपए के आसपास हो जाती है.

मुंबई में राजपाल यादव का अपना शानदार घर है, जिसमें वह महाराजाओं की तरह जीते हैं. इसके अलावा वह कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी के मालिक भी हैं. नन्हे से छोटे कद के राजपाल यादव को बड़ी-बड़ी गाड़ियों का बड़ा शौक है. उनके पास होंडा एकॉर्ड, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज जैसी कई गाड़ियां भी है, जिसमें वह अक्सर सड़कों पर घूमते हुए दिख जाते हैं.