श्मशान घाट से लौटे तो चुपके से करें ये काम, समाप्त होगा जीवन का हर दुख

लाल किताब में जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए कई टोटके बताए गए है। इसमें श्मशान घाट से जुड़े कुछ टोटकों का भी जिक्र है। इसके मुताबिक इन टोटकों को यदि श्मशान घाट पर किया जाए तो जिंदगी के सभी संकट और दुख समाप्त हो जाते हैं।


बाधाओं को दूर करने के लिए

यदि आप किसी शवयात्रा में जाए तो श्मशान घाट से लौटते समय वहाँ कुछ सिक्के फेंक दे। फिर पीछे मुड़कर न देखें और सीधा घर आकर स्नान करें। इससे अष्टम के ग्रह शांत होते हैं और जीवन की बधाएं दूर होती है।

रोग मुक्ति के लिए

यदि कोई व्यक्ति हमेशा बीमार रहता है तो उसके तकिये के नीचे तांबे का एक सिक्का रख दें। जब श्मशान घाट जाएं तो इस सिक्के को फेंक दें और पीछे मुड़कर न देखें। इससे बीमार व्यक्ति ठीक हो जाएगा।


आर्थिक तंगी दूर करने के लिए

श्मशान घाट में शाम के समय जमीन में सिक्का गाड़ दें। ऐसा करते हुए किसी की नजर आपके ऊपर नहीं पड़ना चाहिए। या फिर मिट्टी के बर्तन में श्मशान का घाट का पानी भर उसमें चांदी का एक चौरस टुकड़ा रख दें। अब इस बर्तन को घर की पूर्व दिशा में 7 दिन तक रखें। अब पानी किसी पेड़ में डाल दें। इन दोनों उपायों से धन लाभ होगा।


बुरी नजर से बचने के लिए

श्मशान घाट जाकर वहां से मिट्टी लाए और इसे घर के मुख्य द्वार से बाहर फेंक दें। इसे शनिवार के दिन करें। घर को किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी। लड़ाई झगड़ा भी नहीं होगा।