40 की उम्र में दूसरी बार दुल्हन बनी टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर। देखिए शादी की तस्वीरें।

इस समय क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स के बीच शादियों का दौर चल रहा है। टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री दलजीत कौर ने भी 40 साल की उम्र में दूसरी बार शादी कर ली। उनका पहले पति से तलाक हो चुका था। शादी के बाद दोनों की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


1982 में लुधियाना में जन्मी दलजीत कौर ने कुलवधू,

इस प्यार को क्या नाम दूं जैसे टीवी सीरियल में काम किया है। इसके अलावा वे “नच बलिए” सीजन 4 की विनर भी रह चुकी है। इसके अलावा वे ससुराल सिमर का, साथ निभाना साथिया जैसे टीवी सीरियल में भी अपना अपीयरेंस दे चुकी है।



कुलवधू में काम करने के दौरान उनकी नजदीकियां शालीन भनोट से बड़ी और उन्होंने 2009 में शादी कर ली। 2014 में उनका एक बेटा हुआ। लेकिन 2015 में दलजीत कौर ने अपने पहले पति से तलाक ले लिया।



दलजीत कौर ने अब 40 की उम्र में दूसरी बार शादी कर ली है। यूके बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ उन्होंने रीति रिवाज के साथ शादी की। इसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस की तमाम दोस्त नजर आए।

निखिल पटेल की पहले से दो बेटियां हैं। इसके अलावा दलजीत कौर का भी एक 7 साल का बेटा है। फिलहाल यह कपल थाईलैंड में हनीमून मना रहा है। बाद में दलजीत कौर अफ्रीका और फिर आखिर में यूके में शिफ्ट हो जाएंगी।