सिक्किम की राजकुमारी है खूंखार विलेन डैनी डेन्जोंगपा की बीवी है, सुंदरता में बेटी को देती है टक्कर

अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) बीते जमाने में बॉलीवुड के फेमस खलनायक रहे हैं। उन्होंने अपने शानदार अभिनय और रौबदार आवाज से दर्शकों का दिल जीता है। 25 फ़रवरी, 1948 को सिक्किम के गंगटोक में पैदा हुए डैनी 73 साल के हैं। वे अभिनेता होने के अलावा गायक, चित्रकार, संगीतकार और लेखक भी हैं।


डैनी की बीवी है सिक्किम की रानी

डैनी की बीवी गावा डेन्जोंगपा की बात करें तो वह दिखने में बेहद सुंदर हैं। डैनी और गावा ने 1990 में शादी रचाई थी। इस शादी से उन्हें एक बेटा रिन्जिंग डेन्जोंगपा और बेटी पेमा डेन्जोंगपा है। डैनी की पत्नी गावा सिक्किम की रानी रह चुकी हैं। खूबसूरती के मामले में वे बेटी को भी मात देती हैं।


बेटी है बिजनस वुमेन

डैनी की बेटी पेमा डेन्जोंगपा की बात करें तो वे लाइम लाईट से दूर रहती हैं। उनकी सुंदरता देख आपको बॉलीवुड हसीनाएं भी फीकी दिखेंगी। पेमा युकसोम एक बिजनस वुमेन हैं। वह ब्रुअरीज नाम की कंपनी में काम करती हैं। उन्होंने पापा की तरह फिल्मी लाइन नहीं चुनी।


बेटा है एक्टर

डैनी के बेटे रिन्जिंग डेन्जोंगपा की बात करें तो वह अपने पिता के कदमों पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर चुके हैं। उनकी पहली फिल्म ’ स्क्वाड’ 2021 में रिलीज हुई थी। हालांकि ये फ्लॉप रही थी।