दारा सिंह: कभी कोई कुश्ती नहीं हारे, देखते ही लोग करने लगते थे पूजा

दारा सिंह जो आज किसी परिचय के मोहताज नही है. उनके द्वारा किए गए एक्टिंग के लोग आज भी दीवाने है. खास कर उनकी कुश्तियों का खूब बोलबाला रहा है. बताया जा रहा है की उनकी असली पहचान तो रामायण के हनुमान से हुई है. जो की देखने में बहुत ही सुन्दर लगते थे.

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो दारा सिंह अपने जामने में विश्व प्रसिद्ध फ्रीस्टाइल पहलवान के लिस्ट में टॉप पर आते थे. जो की अपने आप में ही एक गर्व की बात है. सबसे अहम बात यह है की पहलवान दारा सिंह ने साल 1959 में पूर्व विश्व चैम्पियन जार्ज गारडियान्का को हरा कर कामनवेल्थ की विश्व चैम्पियनशिप जीती थी.

जैसा की आप सब जानते ही है की दारा सिंह ने कई फिल्मों में भी किए है. जो की देखने में लाजबाव लगता था. खास बात यह है की दारा सिंह इसके अलावा बहुत ही पर्शिध शो धारावाहिक रामायण में हनुमान का बहुत ही बढ़िया किरदार निभाया था. जो लोगो को खूब पसंद आया था.

आपको बता दे की दारा सिंह ने अपनी आत्मकथा मूलत: पंजाबी में लिखी थी जो 1993 में हिन्दी में भी प्रकाशित हुई. अब आप यह भी जान ले की रामायण के हनुमान दारा सिंह को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने राज्य सभा का सदस्य भी थे. बता दे की 2003 से अगस्त 2009 तक दारा सिंह राज्य सभा का सदस्य थे.