‘पापा भूखे पेट काम करते हैं, मुझे बहुत टेंशन होती है’ रुला देगा बेटी का ये Video

कहते हैं बेटियां पिता के सबसे करीब होती हैं। इसलिए हम उन्हें पापा की परी भी कहते हैं। बेटियां बहुत केयरिंग और भावुक भी होती है। वह बेटों की तुलना आमें मां बाप का ज्यादा अच्छे से ख्याल रखती हैं। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस बच्ची को ही ले लीजिए।



इस वायरल वीडियो में बच्ची अपनी मां से रोते हुए पापा की चिंता करती है। वह कहती है कि मुझे पापा की बहुत याद आती है। वह सारा दिन भूखे पेट काम करते हैं। मुझे अच्छा नहीं लगता है। ये सब कहते हुए बच्ची की आंखों से आँसू झलक पड़ते हैं। मां बच्ची को समझती भी है कि मैं पापा का ख्याल रखती हूँ, उन्हें सुबह खाना खिलाकर भेजती हूँ। लेकिन बच्ची का मन नहीं मानता है। वह कहती है पापा शाम को तो भूखे ही रहते हैं।



बच्ची जिस तरह से अपने दिल की बात सामने रखती है, वह सभी को भावुक कर रहा है। इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि मुझे पापा की टेंशन होती है, क्या करूं।



इस वीडियो को देखने के बाद जो लोग बेटियों को बोझ समझते हैं वह अपने दिमाग का इलाज करवा लें। बेटियां भगवान का दिया अनमोल तोहफा होती हैं।