आमिर-शाहरुख जैसे खानों को धूल चटाता था ये हीरो, फिर ऐसे फंसा गुमनामी के दलदल में

बॉलीवुड में 3 खान (सलमान, आमिर, शाहरुख) बड़े फेमस है। ये सदियों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हीरो से मिलाने जा रहे हैं जो कभी इन खानों को कड़ी टक्कर देता था। इस हीरो की मौजूदगी से शाहरुख-आमिर जैसे सितारों का वजूद हिल जाता था। लेकिन फिर ये हीरो गुमनामी के दलदल में ऐसा फंसा कि फिर कभी निकल नहीं पाया।



दरअसल हम यहाँ गुजरे जमाने के स्टार ‘दीपक तिजोरी’ की बात कर रहे हैं। दीपक ने अपने करियर की शुरुआत भले लीड हीरो से की हो, लेकिन बाद में उन्हें असली पहचान साइड हीरो के रूप में मिली थी। उनकी खास बात ये थी कि वे जिस भी फिल्म में साइड हीरो का काम करते थे उसमें अपने शानदार अभिनय से अलग छाप छोड़ जाते थे। आलम ये होता था कि लोग लीड हीरो से भी ज्यादा उनके काम की चर्चा करते थे।



आशिकी फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले दीपक तिजोरी ने आमिर खान संग ‘जो जीता वहीं सिकंदर’ में काम किया था। वहीं शाहरुख खान के साथ वे ‘कभी हां और कभी ना’ में नजर आए थे। इन दोनों फिल्मों में वे साइड हीरो थे, लेकिन अपने अभिनय से उन्होंने शाहरुख-आमिर को ओवरशैडो कर दिया था।



हालांकि कुछ समय बाद दीपक की फिल्में फ्लॉप होने लगी। ऐसे में उन्होंने डायरेक्शन का रास्ता चुना। लेकिन उनकी डायरेक्ट की हुई फिल्में भी नहीं चली। मजबूरी में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। वर्तमान में वे 60 साल के हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देख आप उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे। उन्हें आखिरी बार 2018 में साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 में देखा गया था।



इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब दीपक पब्लिक में आए थे तो कोई उन्हें पहचान भी नहीं पाया था। हालांकि बाद में दर्शकों ने उनके लुक की काफी तारीफ की थी।