छोटी फ्रॉक पहन डांस कर रही थी संध्या बिंदणी, आया तेज हवा का झोंका, दिख गया सबकुछ – Video

‘दीया और बाती हम’ से घर घर फेमस हुई संध्या बिंदणी उर्फ दीपिका सिंह (Deepika Singh) आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। दीपिका अभी भले किसी शो में नजर नहीं आ रही हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वे बहुत एक्टिव रहती हैं। दीपिका को डांस करने का भी बड़ा शौक है। वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन डांस वीडियोज साझा करती रहती हैं।



इन दिनों दीपिका का एक डांस वीडियो बड़ा वायलर हो रहा है। इसमें वे फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के सॉन्ग ‘बन के तितली दिल उड़ा’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने पीले रंग का छोटा सा फ्रॉक पहना हुआ है। बैकग्राउन्ड में पहाड़ दिख रहे हैं। दीपिका डांस की शुरुआत तो अच्छी करती हैं, लेकिन फिर एक शर्मिंदगी भरा पल आ जाता है।



दरअसल डांस के दौरान तेज हवा का एक झोंका आता है। इससे दीपिका की छोटी सी फ्रॉक उड़ जाती है। इस तरह वे ऊप्स मूमेंट का शिकार हो जाती हैं। हालांकि जैसे ही दीपिका की फ्रॉक उड़ती है तो वह किसी तरह इसे संभालती हैं और फिर से डांस करना शुरू कर देती है। अब दीपिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो