जरा सोचिए एक लड़की स्कूटी से आधी रात को जा रही है। तभी उसकी गाड़ी का पेट्रोल खत्महो जाए। ऐसे में यदि को अनजान शख्स वहाँ आए तो वह उस लड़की के साथ बहुत कुछ गलत कर सकता है। या फिर ये भी हो सकता है कि आधी रात को कोई भी अनजान शख्स आपकी मदद के लिए अपना टाइम खराब नहीं करेगा।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे डिलीवरी बॉय से मिलाने जा रहे हैं जिसने आधी रात को लड़की की मदद के लिए जो किया उसने उसे सोशल मीडिया पर हीरो बना दिया। दरअसल मुंबई की अक्षिता चंगन (Akshita Changan) नाम की एक लड़की ने सोशल साइट लिंक्डइन पर स्विगी डिलीवरी बॉय रोशन दलवी (Swiggy Delivery Boy) की मदद की स्टोरी साझा की है।

अक्षिता ने बताया कि रात को 12 बजकर 15 मिनट पर 17 डिग्री तापमान में हमारी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया था। मैं और मेरा भाई सुनसान सड़क पर मदद की तलाश कर रहे थे। तभी वहाँ एक डिलीवरी बॉय फरिश्ता बनकर आया। हमने उससे गाड़ी को धक्का मारने को कहा, लेकिन उसने कहा कि मुझे खाना डिलीवर करना है लेट हो जाएगा।
हालांकि उसने हमसे पानी की खाली बोतल मांगी, जो हमारे पास नहीं थी। ऐसे में उसने अपनी पानी की बोतल खाली की और उसमें अपनी गाड़ी का पेट्रोल भरकर हमे दे दिया। ताकि हम उसे अपनी गाड़ी में डालकर नजदीकी पेट्रोल पंप तक जा सके।

अक्षिता ने आगे बताया कि मैं डिलीवरी बॉय के इस व्यवहार से दंग रह गई। वह खाने के जरिए तो ग्राहकों को मुस्कान दे ही रहा था, लेकिन रास्ते में हमारी मदद कर हमारे चेहरे पर भी मुस्कान दे गया। अब से मेरी डिलीवरी नायकों के प्रति रिस्पेक्ट और भी बढ़ गई।
स्टोरी के सामने आने पर लोग सोशल मीडिया पर भी डिलिवरी बॉय की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोग उसे सैल्यूट भी कर रहे हैं।