पार्क में बिकीनी पहन डांस करने लगी गोपी बहू, भूल गई सारे संस्कार, देखें Video

TV की ‘गोपी बहू’ की गिनती संस्कारी बहू में होती है। हर सास उनके जैसी बहू ही घर लाने का सपना देखती हैं। लेकिन इस रोल को निभा रहीं एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) असल जिंदगी में बड़ी बोल्ड हैं। सोशल मीडिया पर उनका बोल्ड अंदाज फैंस को दीवाना बनाते रहता है।



इन दिनों देवोलीना का एक डांस वीडियो फैंस के होश उड़ा रहा है। इस वीडियो में वे बिकीनी पहन पार्क में डांस करती दिखाई दे रही है। बैकग्राउन्ड में सामंथा का लेटेस्ट रिलीज आइटम सॉन्ग ‘ओ अंटवा’ प्ले हो रहा है। टीवी की संस्कारी गोपी बहू को साड़ी की बजाय बिकीनी में डांस करता देखना कई लोगों को हैरान कर रहा है।



इस डांस के दौरान देवोलीना ने पीले रंग की बिकिनी पहन रखी है। उन्होंने एक कपड़ा भी अपनी कमर में बांध रखा है। इससे उनका ओवर ऑल लुक और भी ज्यादा सिजलिंग हो गया है। लोग गोपी बहू के इस अवतार को बहुत पसंद कर रहे हैं।

देखें वीडियो



बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी देवोलीना इन दिनों बिग बॉस 15 में भी अच्छा गेम खेल रही हैं। बीते दिनों उन्हें लेडीज वर्सेज जेंटलमेन के सीजन 2 में देखा गया था। यहां अपने एक्स-बॉयफ्रेंड की बात करने के दौरान उनकी आंखें नम हो गई थी।