गहनों से लदी थी साक्षी, अपनी शादी में धोनी ने इन लोगो को नहीं भेजा था निमंत्रण

देश में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है और जब भी इस खेल की बात आती है, लोगों के जहन में भारतीय टीम के सबसे सफलतम कप्तान और पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का चेहरा जरूर याद आता है. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारत को विश्व विजयी टीम बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के योगदान को कभी भी भुला नहीं जा सकता.



बतौर कप्तान अपनी टीम को दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ टीम बनाकर उन्होंने कीर्तिमान रचा है. उनके फैन्स उनके बारे में जानना चाहते हैं. उनके जिंदगी के विभिन्न पहलुओं से अवगत होना चाहते हैं. हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म काफी हिट रही थी. इसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया था.



हालांकि कई ऐसी बातें हैं जो आज भी लोगों से अनभिज्ञ हैं और लोग उसे जानना चाहते हैं. आज हम आपको महेंद्र सिंह धोनी की शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें दिखाने वाले हैं, जिसे आपने आज तक कहीं नहीं देखी होगी. आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की शादी साक्षी से 4 जुलाई 2010 को हुई थी. देहरादून के होटल में शादी का आयोजन किया गया था. माही की शादी बेहद ही छोटे और सीमित स्तर पर की गई थी. महेंद्र सिंह धोनी
की शादी में काफी कम लोग बतौर मेहमान शामिल हुए थे.





उनकी तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी के विवाह की सारी रस्में देहरादून में ही संपन्न कराई गई थी. उस शादी में उन्होंने अपने गिने-चुने लोगों को ही आमंत्रित किया था. लाइमलाइट से दूर रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी को ज्यादा चकाचौंध पसंद नहीं है. इसलिए उन्होंने अपनी शादी को भी मीडिया और चटपटेदार खबर दिखाने वालों से दूर रखा था. इस शादी में परिवार के सदस्य कुछ रिश्तेदार और करीबी मित्रों के अलावा किसी को भी आमंत्रण नहीं था.





धोनी की पत्नी साक्षी के बारे में अगर आपको कुछ बता दें तो यह होगा कि धोनी से शादी से पहले साक्षी का नाम शायद ही कोई जानता था. साक्षी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई देहरादून से की है. उसके बाद उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है. औरंगाबाद के एक कॉलेज से उन्होंने होटल मैनेजमेंट की डिग्री ली है. ट्रेनिंग के तौर पर कोलकाता के ताजमहल बंगाल होटल में वह काम कर चुकी है.



महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी की मुलाकात भी इसी होटल में हुई थी. उस वक्त इडेन गार्डन में पाकिस्तान और भारत के बीच मैच चल रहा था. उसी वक्त माही के दोस्त ने साक्षी से उनकी मुलाकात करवाई थी. आपको बता दें कि क्रिकेट जगत में कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने 2020 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. फिलहाल वह अपने ही फार्महाउस में कभी खेती करते हुए, कभी आर्मी ट्रैकिंग करते हुए देखे जाते हैं. उनका एक छोटा सा हंसता खेलता परिवार है और उनकी नन्ही सी बेटी जीवा की तस्वीरें अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती रहती है.