शाहरुख खान का बेटा आर्यन कुछ महीनों पहले ड्रग्स केस को लेकर सुर्खियों में आया था। इन दिनों उसका एक बार फिर नाम उछला है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स नशे की हालत में एयरपोर्ट पर पेशाब कर देता है। अब वीडियो शेयर करने वाले ने ये दावा किया है कि ये शख्स और कोई नहीं बल्कि शाहरुख का बेटा आर्यन खान है। हालांकि इस दावे में कितनी सच्चाई है, इसका सच आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
वीडियो शेयर करते हुए जो मैसेज वायरल किया जा रहा है वह इस प्रकार है – ये है अमीर बाप का वो चरसी बेटा, जिसके जेल में बस कुछ दिन रहने पर मीडिया ने ऐसी हाय-तौबामचाई थी जैसे देश में आपातकाल आ गया हो। अब देखिए कैसे ये ड्रग्स लेकर देश को बदनाम कर रहा है। ये वीडियो 2 साल पहले अमेरिका का है, जहाँ इसने नशे में एयरपोर्ट पर पेशाब किया था। फिर पुलिस ने इसकी पिटाई की थी। वाह रे! बाप को अमेरिका नंगा करता है और बेटा खुद नंगा हो जाता है।

इस वीडियो के वायरल होते ही एक यूजर ने कमेंट में लिख दिया कि “ये शख्स शाहरुख का बेटा आर्यन खान है। उसने ये हरकत अमेरिका के किसी एयरपोर्ट पर की है। यदि किसी को इस बारे में अधिक जानकारी मिले तो जरूर बताएं।” बस इसके बाद यही अफवाह उड़ने लगी की वीडियो में दिख रहा शख्स आर्यन खान ही है।

हालांकि जब हमने सच्चाई पता लगाने की कोशिश की तो ये शख्स आर्यन खान नहीं निकला। बल्कि ये 2009-12 में ‘The Twilight Saga’ सीरीज की की 4 फिल्मों में काम करने हॉलिवुड अभिनेता ब्रोंसन पेलेटियर निकला। यह वीडियो भी करीब 9 साल पुराना है। मतलब सोशल मीडिया पर फेक दावे के साथ वीडियो को भुनाया जा रहा है।