क्या विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने कर ली शादी ? तस्वीरें आयी सामने…

कैटरीना कैफ बॉलीवुड को वो मशहूर अदाकारा है, जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है. फ़िल्मी दुनिया में अपनी खूबसूरती के नाम का परचम लहरा चुकी कैटरीना के लाखों दीवाने हैं. मगर हाल ही में हो ख़बरें सुनने को आ रही है, उससे यही लग रहा है कि उनके फैन्स का दिल टूटने वाला है. विकी कौशल और कैटरीना कैफ के बीच “कुछ कुछ हो गया है.”

दरअसल विकी कौशल और कैटरीना दोनों बहुत अच्छे दोस्त है.  बॉलीवुड में आये दिन उनके दोस्ती के किस्से अखबार के पन्नों पर नजर आते रहते हैं, लेकिन इस बार कैद हुई तस्वीरें उनके दोस्ती के रिश्ते को संबंधों में बदलती हुई दिखाई दे रही है. कैमरे में कैद हुई तस्वीरों को देखकर पहली दफा में यही लगता है कि दोनो ने शादी कर ली है वो भी गुपचुप तरीके से. क्या वाकई कैटरीना और विकी ने शादी कर ली है? क्या वाकई दोनो ने एक दुसरे को जीवनसाथी चुना है? क्या है सच क्या है मशाला, आइये आपको विस्तार से बताते हैं.



मशहूर फोटोग्राफर वीरल भयानी ने उनकी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था कि विकी और कैटरीना के सगाई के रूमर्स है. उन्होंने ट्वीट करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी. तस्वीर में लाल जोड़े में कैटरीना और सिल्की पारंपरिक कुर्ते पाजामें में विकी कौशल एक दुसरे के साथ नजर आ रहे थे. ऐसे में इस तस्वीर को देखने वाले हर किसी के मन में यही सवाल आया था कि क्या दोनों एक दुसरे का हो जाने का फैसला कर चुके हैं.

कहा जा रहा है कि दोनों ने दिलहाल एक दुसरे से रोका कर लिया है. यानी दोनों की सगाई हो गयी है. अब ऐसे में बस आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है. उसके बाद शादी की रस्म अदायगी भी शुरू हो सकती है. तो अभी तक तक सिर्फ एक तस्वीर आयी है. कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन इस वायरल इमेज ने सस्पेंस बढ़ा दिया है. इस खबर के बाद विकी और कैटरीना के फैन्स काफी खुश हैं.



आपको बता दें कि विकी और कैटरीना की दोस्ती काफी गहरी है, और कई मौको पर वो दोनों साथ देखे जा चुके है. चर्चा थी कि क्या वो रिलेशनशिप में हैं, तो इस बात पर कई सारी अटकले देखने को मिल रही थी. लेकिन हाल ही में सोनम कपूर के भाई हर्ष वर्धन कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा था कि रिलेशनशिप की बात कैटरीना और विकी के बारे में सही है. हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म “शेरशाह” के स्क्रीनिंग पर दोनों को साथ देखा गया था.