‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते 13 सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। वैसे तो इस शो के सभी कलाकार फेमस है, लेकिन जेठालाल यानि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को लोग सबसे अधिक पसंद करते हैं। शो टीआरपी के मामले में हमेशा आगे रहता है। लेकिन इसी के साथ कई बार विवादों में भी फंस जाता है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और उनके ऑनस्क्रीन बेटे ‘टप्पू’ यानी राज अनादकट (Raj Anadkat) के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। खबरों की माने तो दिलीप जोशी ने राज को सेट पर लेट आने की वजह से फटकार लगाई। वे सीनियर एक्टर होने के बावजूद समय पर आ जाते हैं, लेकिन राज अक्सर लेट आता है।

एक दिन जब राज की वजह से दिलीप जोशी को एक घंटे इंतजार करना पड़ा तो उन्होंने डांट लगाते हुए समय पर आने की हिदायत दी। हालांकि जब इस बारे में दिलीप जोशी से पूछा गया तो उन्होंने अपने और आज के बीच किसी भी प्रकार की अनबन से इनकार कर दिया।

राज इंस्टाग्राम पर काफी समय से दिलीप जोशी को फॉलो कर रहे हैं। हालांकि दिलीप जोशी ने इस अनबन के बाद कथित रूप से राज को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि दिलीप जोशी पहले से ही राज को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते थे, तो अनफॉलो का सवाल ही नहीं उठता है।