पुष्पा 2 में सामंथा नहीं ये बॉलीवुड हसीना करेगी आइटम नंबर, अल्लू अर्जुन संग कमर मटका करेगी रोमांस

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा (Pushpa: The rise) एक सुपर हिट फिल्म रही। फिल्म ने पूरे देश के लोगों का दिल जीता। अब फिल्म का सीक्वेल यानी पुष्पाः द रूल आने वाला है। खबरों की माने तो पुष्पा पार्ट 2 (Pushpa: The Rules) में अल्लू अर्जुन की आइटम गर्ल सामंथा रूथ प्रभु नहीं बल्कि बॉलीवुड की हसीना दिशा पाटनी होगी।



पुष्प पार्ट 1 में सामंथा अल्लू अर्जुन की आइटम गर्ल बनी थी। उनका पुष्पा संग ‘Oo Antava’ आइटम नंबर बड़ा वायरल हुआ था। इसके हिन्दी वर्जन Oo Bolega ya Oo Oo Bolega को 220 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

अब पुष्पा 2 में भी ऐसा ही धमाकेदार आइटम नंबर की प्लानिंग चल रही है। इसके लिए पहले जैकलीन फर्नाडिश को लेने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब दिशा पटानी को लिया जाएगा। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।



दिलचस्प बात ये है कि दिशा को पुष्पा 1 के आइटम नंबर के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन तब उन्होंने मना कर दिया था। अब देखना ये होगा कि वे पुष्पा 1 की अपार सफलता के बाद इसके सीक्वल में अपना आइटम नंबर करती है या नहीं। बताते चलें कि पुष्पा 2 की स्क्रिप्ट लॉक की जा चुकी है। निर्देशक सुकुमार (Sukumar) के अनुसार फिल्म 17 दिसंबर, 2022 को रिलीज़ हो सकती है।