3 घंटे के डेढ़ लाख, बेटी के लिए नर्सरी, तारक मेहता में वापसी के बदले दिशा वाकनी की अजीब शर्तें

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो है। 2008 में शुरू हुआ यह शो अभी तक दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो का हर किरदार आज घर-घर फेमस है। इसमें जेठालाल और दयाबेन (Dayaben) के किरदार को लोग बड़ा पसंद करते हैं।



शो में दयाबेन का रोल दिशा वकाणी (Disha Vakani) ने किया था। उनका अनोखा अंदाज दर्शकों को बड़ा गुदगुदाता है। हालांकि काफी लंबे अरसे से वे शो से गायब हैं। मेकर्स ने कई बार उन्हें शो में वापस लाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बन सकी। अब खबर आ रही है कि दिशा जल्द ही शो में वापसी कर सकती है। लेकिन उन्होंने मेकर्स के सामने एक बड़ी शर्त रख दी है।



दिशा ने अपनी शर्त में न सिर्फ एपिसोड की फीस बढ़ाई, बल्कि अपनी बच्ची की देखरेख और काम के घंटों को लेकर भी कंडीशन रख दी। खबरों की माने तो दिशा ने मेकर्स से हर एपिसोड के डेढ़ लाख रुपए मांगे हैं। वहीं उन्होंने कहा है कि वह सिर्फ 3 घंटे ही शूटिंग कर पाएंगी। इसके अलावा उन्होंने अपनी बेटी के लिए सेट पर ही नर्सरी और नैनी का इंतजाम करने की मांग रखी है।



यह मांग कथित रूप से उनके पति मयूर की तरफ से आई है। हालांकि ये सभी दावे जीजाजी नाम एक इंस्टाग्राम पेज ने साझा किए हैं। अभी तक शो के प्रोड्यूर्स और दिशा वकाणी ने इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की है। ऐसे में इसकी सच्चाई को लेकर संदेह बना हुआ है।