90 के दशक की अभिनेत्री दिव्या भारती ने बेहद कम उम्र में बहुत लोकप्रियता हासिल कर ली थी। वह जब 14 की थी तभी पढ़ाई छोड़ मॉडलिंग स्टार्ट कर दी थी। उनकी सुंदरता देखते हुए फिल्म निर्माता-निर्देशक उन्हें स्कूल के दिनों में ही ऑफर देने लगे थे।
दिव्या ने 16 की उम्र में 1990 में आई तमिल फिल्म ‘नीला पन्नाई’ से एक्टिंग डेब्यू किया। बॉलीवुड में उनका डेब्यू 1992 में फिल्म विश्वात्मा से हुआ। 19 वर्ष की उम्र तक वे इंडस्ट्री की सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई थी। अपने तीन साल के छोटे से करियर में उन्होंने लगभग 20 फिल्में की जिसमें शोला और शबनम, दीवाना, बलवान, दिल ही तो है, गीत और क्षत्रिय इत्यादि शामिल है।

20 मई, 1992 को दिव्या ने फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला से शादी रचाई। इसके लिए उन्होंने इस्लाम तक कबूल लिया था। उन्होंने नाम बदल सना रख लिया था। शादी के बाद दिव्या बेहद तनाव में रहने लगी थी। इससे उन्हें शराब की लत लग गई।

5 अप्रैल 1993 को दिव्या फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला और उनके पति डॉ. श्याम लुल्ला के साथ शराब का आनंद ले रही थी। इस दौरान वे हवा खाने 5वीं मंजिल के अपने फ्लैट की खिड़की पर बाहर पांव लटका बैठ गई। शराब के नशे में होने की वजह से उनका बैलेंस बिगड़ गया और नीचे गिरने से उनकी मौत हो गई।

दिव्य की मौत को लेकर कई तरह की बातें उड़ी। जैसे कुछ ने इसे आत्महत्या बताया तो कुछ ने साजिश। पुलिस ने बहुत जांच भी की, लेकिन जब कोई सबूत नहीं मिले तो केस 998 में क्लोज कर दिया।
