शादी में आंटी को भयंकर चढ़ी, हाथ में बोतल लेकर बोली- दो घूंट मुझे भी पीला दे.. देखें Video

शादी का सीजन शुरू हो चुका है। हर तरफ शहनाइयों की गूंज सुनाई दे रही है। भारत में होने वाल शादियाँ डांस के बिना अधूरी रहती है। जब तक शादी में ताबड़तोड़ डांस न हो तब तक असली रंग नहीं आता है। वैसे शादी में आने वाले मेहमान भी डांस करने में सबसे आगे रहते हैं। इनमें से कुछ तो ऐसा डांस करते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं।

आप ने शादी में अंकल लोगों को शराब के नशे में धूत होकर डांस करते हुए कई बार देखा होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी दिखाने जा रहे हैं जहां एक आंटी हाथ में बोतल लिए झूमती दिखाई दी। आंटी ने शादी में बोतल लेकर इतना खतरनाक डांस किया कि सभी मेहमान दंग रह गए।

आंटी जमीन पर लोटपोट होकर डांस करने लगी। इस दौरान उन्हें अपने कपड़ों का भी होश नहीं रहा। इस दौरान बैकग्राउन्ड में 1985 की फिल्म ‘काला सूरज’ का गाना ‘दो घोंट पिला दे साकिया’ गाना बजता रहा। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देख खूब मजे ले रहे हैं। कई मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा “लगता है आंटी को ज्यादा चढ़ गई है।” फिर दूसरा कमेन्ट आता है “अंकल कहाँ गए? कहीं वह भी पीकर पड़े तो नहीं। उन्हें आंटी को संभालना चाहिए।” वहीं एक यूजर ने कहा “आंटी ने शादी में जान फूंक दी। वरना सभी वही घिसापीटा बोरिंग डांस करते।” बस इसी तरह के और भी कमेंट्स आने लगे।

देखें वीडियो


वैसे आप लोगों को आंटी का ये डांस कैसे लगा हमे कमेन्ट कर जरूर बताएं।