500 रुपए के नोट को लेकर आई दुखद खबर, यदि आपकी जेब में भी है तो तुरंत करे ये काम

8 नवंबर 2016 को केंद्र सरकार ने 1000 और 500 के पुराने नोट बंद कर दिए थे। इसके बाद 500 और 2000 के नए नोट जारी हुए थे। अब 500 के इन नए नोटों को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। इसे लेकर आपको अभी से सतर्क हो जाना चाहिए।



दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें 500 के दो टाइप के नोटों में अंतर बताया गया है। इस वीडियो के अनुसार 500 का वह नोट नहीं लेना चाहिए, जिसकी हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधी जी की तस्वीर के पास है।



हालांकि इस वीडियो में कितनी सच्चाई है इसका पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है। उन्होंने एक ट्वीट कर इस वीडियो को फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि आरबीआई के मुताबिक दोनों ही तरह के ₹500 के नोट मान्य है। इसलिए आप इस तरह के किसी फेक वीडियो के लफड़े में न पड़े।



यदि आपको भी नोटों या किसी और चीज को लेकर कोई फर्जी मैसेज आता है तो आप उसका फ़ैक्ट चेक पीआईबी के माध्यम से करवा सकते हैं। आप यह चीज उनकी ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट कर या उन्हें +918799711259 पर वॉट्सऐप कर या फिर [email protected] पर ईमेल से भी कर सकते हैं।