अब ऐसी दिखती है ‘तेरे नाम’ की स्टार कास्ट, निर्जला और भिखारी लड़की तो हो गई बेहद हॉट

सलमान खान तेरे नाम (Tere Naam) फिल्म सभी की फेवरेट है। फिल्म 15, अगस्त 2003 में रिलीज हुई थी। फिल्म को रलीज हुए 19 साल हो गए। इतने सालों में फिल्म की स्टार कास्ट के लुक में बहुत बदलाव आए हैं।

सलमान खान (Salman Khan)



फिल्म में राधे मोहन बने सलमान अब 56 साल के हो गए हैं। हालांकि उम्र के इस पड़ाव में भी उन्होंने खुद को फिट रखा हुआ है।

भूमिका चावला (Bhumika chawla)



तेरे नाम में सीधी सादी लड़की निर्जला बनी भूमिका चावला अब 43 साल की हो गई है। उम्र बढ़ने के बावजूद वह अब पहले से अधिक सुंदर लगती हैं।

घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak)



घनश्याम नायक तेरे नाम में दुकानदार बने थे। वे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका के रूप में फेमस थे। 2021 में कैंसर के चलते उनका निधन हो गया था।

रवि किशन (Ravi Kishan)



भोजपुरी स्टार रवि किशन ‘तेरे नाम’ में रामेश्वर बने थे। अब वे 43 साल के हैं और उन्होंने खुद को अच्छे से फिट रखा हुआ है।

सचिन खेडेकर (Sachin Khedekar)



हिंदी फिल्मों के जाने माने कलाकार सचिन खेडेकर ‘तेरे नाम’ में सलमान खान के बड़े भाई बने थे। अब वे 56 के हैं और उनके चेहरे पर बुढ़ापा झलकने लगा है।

सविता प्रभूने (Savita Prabhune)



57 की सविता प्रभूने ‘तेरे नाम’ में सचिन की पत्नी और सलमान की भाभी बनी थी। इतने सालों में उनका वजन बहुत बढ़ गया है।

सरफराज खान (Sarfaraz Khan)



अभिनेता कादर खान के बेटे सरफराज खान फिल्म में सलमान के दोस्त असलम बने थे। इतने सालों में उनका लुक भी बहुत बदल गया है।

राधिका चौधरी (Radhika Chaudhri)



फिल्म में भिखारी लड़की बनी राधिका चौधरी वर्तमान में बेहद हॉट और सुंदर दिखती हैं।