‘बाज सी पैनी नजर’ ये कहावत आप ने जरूर सुनी होगी। इसका मतलब है ऐसी नजर जो बारीक से बारीक चीज को भी तुरंत ढूंढ ले। ये नजर इंसानों में बहुत कम लोगों के पास होती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन यानी ‘आंखों का धोखा’ वाली फोटोज बड़ी वायरल हो रही है। इसमें आपको कोई एक तस्वीर दिखा उसमें छिपे जानवर को खोजने को कहा जाता है।
जंगल में छिपा है भालू, आपको दिखा?
यहां हम आपको एक रेट्रो पजल पेंटिंग दिखा रहे हैं। इसमें आप जंगल का नजारा देख सकते हैं। आपको एक शिकारी हाथ में बंदूक लिए दिख रहा होगा। वह अपने शिकार की तलाश में है। हालांकि उसे अपना शिकार यानि भालू दुख नहीं रहा है। अब आपको उसकी मदद करना है। तस्वीर को ध्यान से देखिए और बताइए कि जंगल में भालू कहाँ छिपा बैठा है?
वैसे बता दें कि इस पहेली को बुझाने में बड़े-बड़े होशियार लोगों ने भी घुटने टेक दिए। वे भी तस्वीर में छिपे भालू को नहीं खोज पाए। ऐसे में यदि आप ने इस भालू को खोज लिया तो आप सबसे बड़े जीनियस कहलाएंगे। तो चलिए अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाईए और बताइए कि तस्वीर में भालू कहां छिपा बैठ है।
ये है सही जवाब
यदि आप ने हार मान ली तो कोई बात नहीं। वैसे भी बहुत कम लोग ही इस पहेली का सही जवाब दे पाए हैं। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि भालू कहाँ छिपा बैठा है। आप तस्वीर में दाहिने तरफ के कॉर्नर में देखिए। यहां पर आपको जमीन पर उल्टा लेटा हुआ भालू दिख जाएगा। अब ये स्पष्ट नहीं है कि वह बेहोश या फिर मरा हुआ है। या फिर वह शिकारी से बचने के लिए मरने की एक्टिंग भी कर सकता है।