पत्थरों में छिपी है भेड़, नल्ले लोग नहीं बता पाएंगे, आप में दिमाग है तो बताओ

नल्ले लोग वह होते हैं जो किसी काम के नहीं होते हैं। उनसे कोई भी काम बोलों तो नाक मुंह बनाने लगते हैं। उनसे लाइफ में कभी कुछ नहीं हो पाता है। सड़े से सड़ा काम भी वे नहीं कर पाते हैं। वे फेल हो जाते हैं। यदि आप खुद को होशियार समझते हो तो चलो आपके दिमाग को टेस्ट कर लेते हैं। हम भी तो देखें आप कितने पानी में हो।

पत्थरों में खड़ी है भेड़, दम है तो बताओ



इस तस्वीर को ध्यान से देखो। ये एक ऑप्टिकल इल्यूजन यानि आखों के धोखे वाली पहेली है। इसमें एक भेड़ कहीं छिपी बैठी है। अब आपको अपने दिमाग से उसे खोजना है। ये इतना आसान नहीं है। पत्थर बहुत सारे हैं और भेड़ सिर्फ एक। ऊपर से भेड़ का कलर भी इन पत्थरों से मैच खाता है। तो इसे खोजना मतलब भूसे के ढेर में सुई ढूँढने जैसा है।

हालांकि जो लोग जीनियस होते हैं और कभी हार नहीं मानते, उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं होता है। वह हर समस्या का हल खोज लेते हैं। तो यदि आप भी उन लोगों में आते हो तो तस्वीर को ध्यान से देखो। और फटाफट हमे बताओ कि आपको भेड़ कहां दिख रही है।

यहां छिपी है भेड़



यदि आप ने हार मान ली तो कोई बात नहीं। हम आपकी मदद कर देते हैं। इस तस्वीर में लेफ्ट हेंड पर ध्यान से देखिए। आपको एक पत्थर पर भेड़ खड़ी हुई दिख जाएगी। आपकी सुविधा के लिए हमने इस पर सर्कल बना दिया है। यदि आप भेड़ को खोजने में कामयाब थे तो आप से बड़ा जीनियस और कोई नहीं है।

अब इस पोस्ट को दोस्तों के साथ भी शेयर करो। जरा देखों की उनमें कितना दिमाग है।