Funny Video: पहली बार किचन में घुसी बेटी, मम्मी ने रोटी बनाने को कहा तो कर दिया कांड

कहते हैं हर भारतीय महिला को रोटी बनाना जरूर आना चाहिए। लाइफ में कभी न कभी उन्हें रोटी बनाने का काम जरूर पड़ता है। लेकिन आजकल की लड़कियों को रोटी बनाना तो दूर किचन में घुसने तक का इंटरेस्ट नहीं होता है। लेकिन फिर भी मम्मी कोशिश करती है कि उनकी बेट रोटी बनाना सिख जाए। आगे ससुराल में काम आएगा।

हालांकि एक मम्मी को अपनी बेटी से रोटी बनवाना बहुत भारी पड़ गया। पापा की इस परी ने किचन में घुसकर जो हरकत कि वह देख मम्मी ने भी अपना माथा पीट लिया। जब आप इस बेटी की हरकत देखोगे तो आपकी भी हंसी छूट जाएगी। आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ये नई जनरेशन के बच्चे किस दिशा में जा रहे हैं।

इस वायरल वीडियो की शुरुआत किचन से होती है। यहां मम्मी अपनी बेटी को रोटी सेकने को कहती है। ऐसे में लड़की तवे पर रखी रोटी पर बेलन मारने लगती है। इस पर मम्मी चिल्लाते हुए कहती है कि हाथ से रोटी सेक। फिर लड़की हाथ से रोटी सेकने लगती है। लेकिन कहानी का असली फन तो अभी बाकी है।

अब मम्मी बेटी को रोटी पलटने को कहती है। इस पर बेटी पूरा का पूरा तवा ही पलट देती है। यह देख मम्मी अपना सिर पीटने लगती है। उनके हावभाव से लगता है कि ‘मेरी बेटी का कुछ नहीं हो सकता। इससे रोटी बनवाकर ही गलती कर दी।’ यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा पसंद किया जा रहा है। जो भी इसे देख रहा है उसकी हंसी नहीं रुक रही है।

देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhutni_ke (@bhutni_ke_memes)

वैसे आपको यह वीडियो कैसा लगा हमे कमेन्ट कर जरूर बताएं।