पटरी पर लेटकर कर रही थी BF से बात, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर हुआ ये चमत्कार – Video

आजकल की युवा पीढ़ी मोबाइल का कीड़ा बनती जा रही हैं। उनसे एक पल के लिए भी मोबाइल नहीं छुटता है। वह जहां जाती है इस मोबाइल से चिपकी रहती है। खाना खाने से लेकर बेड पर जाने या टॉइलेट में हल्का होने तक, वह मोबाइल को नहीं छोड़ती है। कई बार तो ये मोबाइल उनकी जान का दुश्मन भी बन जाता है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए।



इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की मोबाइल की वजह से मरते-मरते बची। यह लड़की ट्रेन की पटरी पर लेकटकर मोबाइल पर बात कर रही थी। वह फोन पर बात करने में इतना व्यस्त थी कि कब ट्रेन आ गई उसे पता ही नहीं चला। यह ट्रेन लड़की के ऊपर से गुजर गई। वह तो लड़की लक्की थी जो उसे कुछ नहीं हुआ। लेकिन ट्रेन के जाने के बाद जो लड़की ने किया वह देख हर कोई दंग रह गया।

लड़की के ऊपर से इतनी बड़ी ट्रेन गुजर गई। वह मौत के मुंह के करीब चली गई। लेकिन फिर भी उसने फोन पर बात करना नहीं छोड़ा। ट्रेन के जाने के बाद वह बड़े आराम से पटरी पर से उठी और फोन पर बात करते हुए आगे चली गई। ऐसा लगा मानो ट्रेन के नीचे लेटना उसका रोज का काम है। उसके चेहरे पर कोई डर ही नहीं था। अब इस पूरी घटना का वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है।



इस वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा “फोन पर गॉसिप ज्यादा जरूरी है।” वीडियो देख बाकी लोग भी मजे लेने लगे। एक ने कहा कि ‘लड़की फोन में व्यस्त थी। इसलिए उसे ट्रेन नहीं दिखी।” वहीं दूसरे ने कहा “बॉयफ्रेंड ने मना लिया होगा। इसलिए मरने का प्लान कैंसिल कर दिया।”

देखें Video: