नयी नवेली दुल्हन के नैन नक्श बताते हैं, कैसा है उसका स्वभाव, आप भी जाने कैसे होती है पहचान

हमारे सनातन धर्म में शरीर के बनावट से किसी के व्यक्तित्व की भी पहचान की जा सकती है. यह एक शास्त्र विद्या है, जिसके माध्यम से शरीर के विभिन्न अंगों के बनावट उसके नक्श और उसकी संरचना को देखकर व्यक्ति के अंतर्मन के स्वभाव का आकलन किया जा सकता है. शादी विवाह से पहले अक्सर लोग अपनी होने वाली हमसफर के गुणों को जानना और समझना चाहते हैं. समुद्रशास्त्र में इसके लिए कुछ विशेष चीजों का उल्लेख मिलता है, जिसकी बातों पर गौर करके आप किसी लड़की के स्वभाव का कुछ अंश तक अंदाजा लगा सकते हैं.



आपको बता दें कि तेजी से तरक्की कर रहे हैं विज्ञान के जमाने में भी पौराणिक मान्यताओं और विभिन्न शास्त्रों में लिखे हुए उपाय आज भी कारगर है. नई नवेली भाग्य दुल्हन के भाग्य का पता करने के लिए अक्सर पुराने बुजुर्ग इन उपायों को इस्तेमाल करते हैं और जानते हैं कि यह वधू शादी के बाद घर परिवार को किस दिशा की तरफ लेकर जाएंगी या उसके आने से घर के माहौल में क्या परिवर्तन हो सकता है. आज हम आपको किसी नई नवेली दुल्हन के कुछ ऐसे ही नैन नक्श से जुड़े गुणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देख कर आप उसके स्वभाव का अंदाजा लगा सकते हैं.

सीधी और ऊंची नाक



समुद्र शास्त्र के अनुसार सीधी और उनकी नाक को काफी शुभ माना गया है. यदि किसी लड़की के नाक सीधी और उन्नत हैं. वह भरे हुए हैं. इसका मतलब वह घर के लिए भाग्यशाली है. इसके अलावा लाल होठों वाली लड़की को भी भाग्यशाली माना जाता है.

छोटी गर्दन वाली लड़की



यदि किसी लड़की का गर्दन छोटा है और जीभ बड़ी है तो वह सौभाग्य लाने वाली लड़की होती है. जीभ बड़ी होने का मतलब चौड़ी होने से है. ऐसी लड़कियां अपने परिवार का अच्छे से ख्याल रखती हैं.

आगे से उन्नत मस्तक



किसी लड़की का ललाट विस्तृत होना उसके उन्नत सोच को दिखाता है. लड़की का माथा भरा हुआ है, इसका मतलब वह भाग्यशाली है और जहां भी रहती है उस पर लक्ष्मी की अपार कृपा देखने को मिलती है.

पैरों के तलवे



लड़की के पैर सूखे और सपाट नहीं होने चाहिए. सूखे तैलीय और सपाट पैरों वाली लड़की अशुभ संकेतों का परिचायक होती है. बड़े-बड़े कान किसी लड़की के सुनने की क्षमता को परिभाषित करते हैं. बड़े कान वाली लड़की पैसों के मामले में बड़े भाग्यशाली मानी जाती है. इसके अलावा आवाज में मिठास स्वभाव में सरलता और आंखों की बनावट भी लड़की के भाग्यशाली होने और ना होने की मापदंडों को तय करती है. शादी से पूर्व बुजुर्गों और जानकार लोग इन सब चीजों को बड़ी ही बारीकी से देख लेते हैं और आकलन करने लगते हैं.