देश के लिए सोना जीतने के बाद स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया के शीर्ष जैवेलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा पर पैसो की बारिश हो रही है. उन्हें देश का प्यार और सम्मान मिल रहा है वो अलग. सभी जानना चाहते हैं कि नीरज की संपत्ति अब इस कमाई के बाद कितनी हो गयी होगी. तो चलिए बताते हैं कि आखिर कितनी हो गयी नीरज की प्रॉपर्टी.
भारतीय खेलों के इतिहास में 121 साल के सूखे को समाप्त करने के बाद जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने देश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया है, जिसे मिटा पाना अब कभी संभव नहीं है. इसके पहले भी नीरज ने 88.07 मीटर भाला फेंककर नया कीर्तिमान बना दिया था जो कि अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने से पहले नीरज की कुल अनुमानित संपती 20 से 25 लाख रूपये की थी. उसी संपत्ति में से नीरज ने मार्च 2020 में महामारी से जूझ रहे देश को दो लाख रूपये का दान दिया था. यह दान उन्होंने पीएम केयर फण्ड में दिया था.

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड हासिल करने के बाद अब नीरज की सम्पति में कई गुना इजाफा हो गया है. उपहार और इनाम की बारिश हो चुकी है, जिसके आंकडें हैरान करने वाले हैं. अभी भी लगातार उनके लिए इनामों की घोषणा हो ही रही है. हरियाणा की सरकार द्वारा नीरज को अब तक सबसे बड़ा इनाम दिया गया है. नीरज को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 6 करोड़ रूपये के साथ साथ ग्रेड 1 की सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है.

इसके अलावा नीरज चोपड़ा को देश का गौरव बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार ने दो करोड़ रूपये देने की घोषणा की है. खेलो को बढ़ावा देने वाले राज्यों में शामिल मणिपुर की सरकार ने भी नीरज के लिए एक करोड़ रूपये के इनाम की घोषणा की है. देश की सबसे बड़ी रोजगार सृजन इकाई भारतीय रेलवे ने नीरज के लिए तेन करोड़ का इनाम सुरक्षित रखा है. भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने भी नीरज को एक करोड़ रूपये देने का फैसला किया है.

इतना ही नहीं, इंडियन प्रीमियर लीग की धाकड़ टीम फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने नीरज को एक करोड़ रूपये देने कि पेशकश की है. इंडियन ओलंपिक इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने नीरज कुमार को 75 लाख रुपए देने की बात कह चुकी है. देश की विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने घोषणा किया है कि एक साल तक नीरज कुमार को फ्लाइट की टिकट मुफ्त में मुहैया करवाई जाएगी वही महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने नीरज को XUV700 देने का ऐलान कर दिया है.