मकड़ी का शरीर पर चढ़ना शुभ होता है या अशुभ? जाने मकड़ी और उनके जालों से जुड़े रहस्य

मकड़ी हर घर में पाई जाती है। ये मौका देखते ही अपना जाला बना लेती है। आमतौर पर लोग इन मकड़ियों को मार देते हैं या फिर इग्नोर कर अपने काम में बीजी हो जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये मकड़ियाँ अपको भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी भी देती है। सिर्फ मकड़ी ही नहीं बल्कि घर में कई ऐसी चीजें होती हैं जो आपको आने वाले अच्छे या बुरे समय का संकेत देती है।

मकड़ी के शुभ संकेत

आज हम घर के अंदर दिखने वाली मकड़ी और उससे जुड़े कुछ विशेष संकेतों पर चर्चा करेंगे। सामान्यतः घर में मकड़ी का होना या फिर जाला बनाना अशुभ माना जाता है। लेकिन यदि ये मकड़ी आपके शरीर के ऊपर चढ़ जाए तो ये शुभ होता है। इसका अर्थ है कि आपको नए कपड़े मिलने वाले हैं।

यदि मकड़ी घर की दीवार पर नीचे की तरफ से ऊपर की ओर चढ़े तो समझ जाए कि आपके करियर और बिजनेस में ग्रोथ होने वाली है। आपको बहुत लाभ होगा। इसका अर्थ है कि आपके जीवन में पैसों की कमी भी नहीं रहेगी।

घर में मकड़ी के जाले का दिखना शुभ नहीं होता है। लेकिन यदि ये जाला साफ सुथरे घर में हो और आपको इसमें आपके नाम के अक्षर या हस्‍ताक्षर जैसी आकृति दिखे तो यह शुभ संकेत होता है। इसका मतलब है कि आपका भाग्य खुलने वाला है। आपको लाइफ में कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है।

मकड़ी के अशुभ संकेत

दूसरी तरफ बाथरूम-टॉयलेट में मकड़ी के जाले बनना बेहद अशुभ होता है। इसी तरह घर के मुख्‍य द्वार, पूजा घर, किचन में मकड़ी के जाले बनना भी अच्छा नहीं माना जाता है। इससे लाइफ में दुर्भाग्य आता है। इससे तरक्की में बाधा उत्पन्न होती है। घर में सब बीमार पड़ते हैं। आर्थिक तंगी आती है। मानसिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ता है।