बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा को भला कौन नहीं जानता है। फिल्मों में जब किसी कॉमेडी फिल्म या फिर डांस की बात होती हैं तो सबसे पहले नाम गोविंद का आता है। अभिनेता गोविंदा ने बहुत से कॉमेडी फिल्म और अन्य फिल्में की है। उन्होंने लगातार सुपरहिट फिल्में की है। गोविंदा अपने एक्टिंग से लेकर कॉमेडी, डांस और फेस एक्सप्रेशन के कारण वह आज फैंस के दिलों में राज करते हैं।
आपको बता गोविंदा अपने इन्हीं खूबियों के वजह से वह किसी प्रकार के किरदार को आसानी से कर लेते थे। फिल्म इंडस्ट्री में 90 के दशक में वो बिंदास एक्टर के रूप में भी जाने जाते थे। वैसे गोविंदा का करियर सामने से तो बहुत अच्छा नजर आता है। लेकिन इसके पीछे संघर्ष भरी एक कहानी है। जिसके बारे में शायद ही किसी को पता हो। अभिनेता गोविंदा ने फिल्मों की सफलता के बीच कभी भी अपनी निजी जिंदगी को लोगों के सामने नहीं लाए हैं।

अभिनेता गोविंदा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके पिता ने उन्हें उठाने और छूने तक से इंकार कर दिया था। उनका पूरा नाम गोविंदा आहूजा है। उनके मां का नाम निर्मला देवी औऱ पिता का नाम अरुण आहूजा है। गोविंदा का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने बताया कि जब उनका जन्म हुआ था। उस समय उनके पिता अरुण आहूजा ने उन्हें गोद में लेने से मना कर दिया था। तब उनकी माँ निर्मला देवी एक साध्वी बन गई थी और वह पूरी तरह से साध्वियों का जीवन जी रही थी।हालांकि उनकी माँ निर्मला उनके पिता अरुण के साथ ही रह रही थी।

इसके साथ ही आपको बता दें कि अभिनेता गोविंदा की पहले मुस्लिम थी। बाद ने अरूण आहूजा से शादी करके उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया था। उसके बाद वह हिंदू धर्म से इतना प्रभावित हुई कि वह साध्वी बन गई थी। उसके कुछ समय बाद ही गोविंदा का जन्म हुआ था। तब उनके पिता ने उन्हें गोद में लेने और छूने से मना कर दिया।

इसके पीछे की कारण यह थी कि उन्हें लगता था गोविंदा के कारण ही उनकी पत्नी साध्वी बन गईं हैं। हालांकि वक्त के साथ पर जब सभी लोगों ने उन्हें समझाया तो उन्हे समझ आ गया। वह अपने बेटे गोविंदा से प्यार करने लगे और उन्हें बहुत प्यार भी दिया। उसके बाद एक समय ऐसा आ गया कि वह अपने पिता के सबसे करीब हो गए।
