शादी के दिन को हमेशा के लिए यादगार बनाने में वेडिंग फोटोज अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन पुराने जमाने में कई लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते थे कि वह शादी में फोटोग्राफर रख सके। ऐसे में उनके पास अपनी शादी की कोई तस्वीर नहीं होती है। ऐसा ही कुछ हाल केरल के इडुक्की जिले में रहने वाले 85 वर्षीय कुंजूट्टी (Kunjootty) और 80 साल की चिनम्मा (Chinnamma) का था।

इस बुजुर्ग जोड़े के पास शादी की एक भी तस्वीर नहीं थी। जब ये बात उनके फोटोग्राफर पोते को पता चली तो उसने दादा दादी का पहला वेडिंग फोटोशूट प्लान किया। उसने दादा को कोट पैंट पहना दूल्हा बना दिया। वहीं दादी को भी खूबसूरत साड़ी पहना दुल्हन का रूप दे दिया। फिर दोनों के हाथ में फूलों का गुलदस्ता दिया और कई शानदार फोटोज क्लिक किए।


इस तरह बुजुर्ग जोड़े ने शादी के 58 साल बाद अपना पहला वेडिंग फोटोशूट करवाया। इस दौरान उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ गई। अपनी शादी के पलों को पुनः जीवित कर वे बड़े खुश हो गए। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग पोते की तारीफ कर रहे हैं। उसने दादा दादी की खुशी के लिए जो कुछ भी किया वह काबिलेतारीफ था।

देखें फोटोशूट की प्लानिंग का वीडियो