भारत में शादियों का सीजन जल्द शुरू होने वाला है। इसके पहले ही सोशल मीडिया पर शादी के वीडियोज वायरल होने लगे हैं। इनमें से कुछ वीडियो तो इतने फनी होते हैं कि हंस हंस के पेट दुखने लगता है। अब इंटरनेट पर छाए हुए इस अतरंगी दूल्हे को ही ले लीजिए।
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा दूल्हा बाद वायरल हो रहा है। यह दूल्हा पहले तो फुल एटीट्यूड में एक दुकान में घुसता है। लेकिन फिर उसके साथ कुछ ऐसी घटनाएं होती है जिसे देख हर कोई लोटपोट हो जाता है। हमारा दावा है कि आप ने इससे पहले ऐसा मजेदार दूल्हा नहीं देखा होगा।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दूल्हे की तरह सजहधज के दुकान में एंटर होता है। वह इस दौरान फुल टशन में होता है। इसके बाद वह दुकान की फ्रिज से कोल्ड ड्रिंक निकालकर पीने लगता है। इसके बाद वह नेपकीन से मुंह पोंछता है और नेपकीन जमीन पर फेंक देता है।
फिर वह ऐसा जताता है कि दुकानदार को अब पैसे देगा। लेकिन वह पैसे देता नहीं है। दूल्हे के पास पैसे होते ही नहीं है। ऐसे में वह जमीन पर पोंछा लगाने लगता है। उसका यह अंदाज देख बड़ी हंसी आती है। वीडियो देख समझ आता है कि इसे बस हंसने और हंसाने के उद्देश्य से बनाया गया है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर official_viralclips नामक अकाउंट ने शेयर किया है।
देखें वीडियो