हनुमानजी को सभी के दुख हरने के लिए जाना जाता है। कहते हैं उनकी भक्ति से हर दुख-दर्द दूर होता है। खासकर यदि आप हनुमान जयंती पर उन्हें प्रसन्न कर दो तो आपकी कई समस्याएं हल हो जाएगी। इस वर्ष 16 अप्रैल को हनुमान जयंती आ रही है। हर साल चैत्र मास के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। ऐसे में आप इस दिन इन खास उपायों को कर अपनी समस्या हल कर सकते हैं।
नेगेटिव व बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए
यदि आपके घर हमेशा नेगेटिव एनर्जी रहती हैं या घर में भूत-पिशााच जैसी बुरी शक्तियों का साया है तो आप एक दोहे का पाठ कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। ये दोहा है – भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे।
डर दूर करने के लिए
यदि आपको लाइफ में किसी भी प्रकार का डर है तो ये उपाय करें। हनुमान जयंती के दिन सुबह-सुबह हनुमान मंदिर जाएं। यहाँ एक रुद्राक्ष की माला लें और ग्यारह सौ बार मंत्र का जाप करें। ये मंत्र है – ओम् हं हनुमंते नम:।
रोग से मुक्ति पाने के लिए
यदि आप या आपके घर में कोई अक्सर बीमार रहता है तो आप एक खास चौपाई पढ़कर बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं। आपको बस इस चौपाई को नियमित रूप से पढ़ना होगा। ये चौपाई है – नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा।
मुरादें पूरी करने के लिए
यदि आपकी कोई मनोकामना है जिसे आप पूर्ण करना चाहते हैं तो आपको हनुमान जयंती के दिन इस खास मंत्र का 108 बार उच्चारण करना होगा। ये मंत्र है – ‘ओम् महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते, हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये’।
विद्या और ज्ञान के लिए
स्टूडेंट्स लोग अच्छी बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति के लिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से आपकी याद्दाश्त बढ़ेगी। वहीं इस मंत्र को जाप कर भी लाभ होगा। मंत्र – विद्यावान गुनी अति चातुर राम काज करिबे को आतुर।